Advertisment

शाहजहांपुर में जागरूकता रैली संग शुरू हुआ यातायात माह अभियान, तीन मोटरसाइिकल सीज, 300 वाहनों का चालान

शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने “यातायात माह” का शुभारंभ किया। छात्राओं की रैली से लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट और नियम पालन का संदेश दिया गया। पहले दिन 300 वाहनों के चालान व तीन मोटरसाइकिल सीज की गई। राहवीर योजना की भी जानकारी दी गई।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर में यातायात माह के शुभारंभ के दाैरान छात्राओं को जानकारी देते यातायात प्रभारी विनय पांडेय

शाहजहांपुर में यातायात माह के शुभारंभ के दाैरान छात्राओं को जानकारी देते यातायात प्रभारी विनय पांडेय Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाताःसड़कसुरक्षाकेप्रतिजनजागरूकताबढ़ानेकेउद्देश्यसेमंगलवारकोजागरुकतारैलीकेसाथयातायातमाहकाशुभारंभकियागयापुलिसअधीक्षकराजेशद्विवेदीनेहरीझंडीदिखाकरइसअभियानकीशुरुआतकीछात्र-छात्राओंनेरैलीमेंसुरक्षितयातायातकासंदेशदियाएसपीनेराजेशद्विवेदीनेजीवनसुरक्षाकेलिएसुरक्षितयातायातपरजोरदियाकहाकियातायातनियमसिर्फकानूननहीं, जीवनकीसुरक्षाकेसूत्रहैंहेलमेटऔरसीटबेल्टहमारीढालहैंइनकापालनकरहमकेवलखुदको, बल्किदूसरोंकीजिंदगीभीबचासकतेहैं

हरकुमार पाठक इंटर कालेज की छात्राओं ने निकाली रैली

यातायात माह के शुभारंभ पर रैली में शामिल छात्राएं
यातायात माह के शुभारंभ पर रैली में शामिल छात्राएं Photograph: (वाईबीएन)

क्षेत्राधिकारीयातायातसंजयकुमारसिंहकेनिर्देशनमेंयातायातप्रभारीविनयकुमारपांडेयटीमनेरामचंद्रमिशनक्षेत्रसेअभियानकीशुरुआतकीहरकुमारपाठककन्याइंटरकॉलेजकीछात्राओंनेहाथोंमेंतख्तियांलेकरनारेलगाएहेलमेटलगानाशानहै, जीवनकीपहचानहै, सीटबेल्टबांधो, सुरक्षितरहो, ओवरस्पीडिंगसेदूरीबनाओ, जीवनकोखुशहालबनाओआदिनारेलगाए

पुलिसकर्मियोंनेशहरकेप्रमुखचौराहोंपरवाहनोंकीजांचअभियानचलायादोपहियावाहनचालकोंकोहेलमेटऔरचारपहियाचालकोंकोसीटबेल्टलगानेकीसलाहदीगईयातायातनियमोंकाउल्लंघनकरनेवालोंके 300 वाहनोंकाचालानकियागयातथातीनमोटरसाइकिलेंसीजकीगईं

Advertisment

पत्रकवितरणऔरविशेषजागरूकतासत्र

वाहनों पर यातायात जागरूकता के पत्रक चस्पा कर जागरूक तरके यातायात प्रभारी
वाहनों पर यातायात जागरूकता के पत्रक चस्पा कर जागरूक तरके यातायात प्रभारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यातायातपुलिसनेपत्रकवितरितकरलोगोंकोशराबपीकरगाड़ीचलने, मोबाइलपरबातकरने, ओवरस्पीडिंग औरट्रिपलराइडिंगसेबचनेकीसलाहदीड़कसुरक्षाकानूनों, हादसोंकेकारण बताए गए

राहवीरयोजनाकीदीजानकारी

अधिकारियोंनेबतायाकिसड़कदुर्घटनामेंघायलव्यक्तिकोअस्पतालपहुंचानेवालेकिसीभीव्यक्तिकोउत्तरप्रदेश सरकारकीराहगीरयोजनाकेतहत25,000 कीआर्थिकसहायताऔरप्रशस्तिपत्रदियाजाताहैइसयोजनाके तहतनागरिकोंकोगुडसमैरिटनबननेकेलिएप्रेरितकियागया

Advertisment

यह भी पढें

बालिका शिक्षा : बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने को ‘मनन प्रोजेक्ट’ की शुरुआत, डीएम बोले, आत्मबल ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी

शाहजहांपुर में जागरूकता रैली संग शुरू हुआ यातायात माह अभियान, तीन मोटरसाइिकल सीज, 300 वाहनों का चालान

मौसम : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा शाहजहांपुर का तापमान, अब गिरेगा रात और दिन का पारा

Advertisment

खेल : बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के महाविद्यालयों के बीच हुआ हाकी ट्रायल, छात्राओं ने टीम में स्थान के लिए बहाया पसीना

एजुकेशनः मुस्कुराते चेहरों संग निकली नन्ही ज्ञानयात्रा, शहीद संग्रहालय, गन्ना शोध का जाना महत्व, शहीद उद्यान में की मस्ती

Advertisment
Advertisment