Advertisment

खन्नौत व गर्रा नदी का डीएम ने किया निरीक्षण, 7 अगस्त को जलस्तर बढ़ने का अलर्ट

शाहजहांपुर में नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खन्नौत नदी के हनुमत धाम व गर्रा नदी के अजीजगंज तटबंध का निरीक्षण किया। 7 अगस्त को खन्नौत नदी में तीन फीट जलस्तर बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है।

author-image
Narendra Yadav
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नदियों में बढ़ते जल स्तर का खन्नौत नदी के हनुमत धाम एवं गर्रा नदी के अजीजगंज तटबंध का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नदियों में बढ़ते जल स्तर का खन्नौत नदी के हनुमत धाम एवं गर्रा नदी के अजीजगंज तटबंध का निरीक्षण किया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।नदियों में बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खन्नौत नदी के हनुमत धाम और गर्रा नदी के अजीजगंज तटबंध का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त को खन्नौत नदी में लगभग तीन फीट तक जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है। ऐसे में नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने और अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है।
डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविर, बाढ़ चौकियों, नावों और चिकित्सा सुविधाओं की तैयारियों को परखें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित टीमें अलर्ट मोड पर रहें और नियमित रूप से अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखें।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आम जनता को लगातार जलस्तर की स्थिति से अवगत कराते रहें, ताकि समय रहते बचाव की कार्रवाई की जा सके।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार, उप जिलाधिकारी सदर संजय पाण्डेय, तहसीलदार सदर सतेन्द्र कटियार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान

Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

Advertisment

मौसम : शाहजहांपुर में तेज हवा संग भारी वर्षा, 12 घंटै में 150 मिमी बारिश का दर्ज हुआ आकंडा, तापमान गिरा

Advertisment
Advertisment