/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/whatsapp-image-2025-09-09-18-18-59.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सोमवार को विकास क्षेत्र ददरौल में डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए अभियान की शुरुआत की। ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। अभियान के तहत ग्रामीणों को लिखना सिखाया गया। हर प्रतिभागी को सबसे पहले अपना नाम लिखने का अभ्यास कराया गया। साक्षरता की ओर यह पहला कदम उठाते हुए सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/whatsapp-image-2025-2025-09-09-18-28-22.jpeg)
ग्रामीणों की सहभागिता
इस अभियान में सुमित, चांदनी, राम प्रसाद, पुनीता, श्रीराम, फूलमती, राममूर्ति, निर्मला और रजत सहित कई लोग शामिल हुए। सभी ने अपना नाम लिखकर साक्षरता का महत्व समझा और आत्मविश्वास से भर उठे।
डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि साक्षरता से ही व्यक्ति समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकता है। ऐसे अभियान ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने और उनमें आत्मविश्वास जगाने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं।
यह भी पढ़ें: