/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/international-men-day-2025-11-19-11-55-10.jpeg)
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस का स्मरण कराता पोस्टर Photograph: (इंटरनेेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएनसंवासददाता। अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस… पुरुषों के योगदान, जिम्मेदारी, त्याग और सकारात्मक पुरुषत्व को सम्मान देने का दिन है। हर साल 19 नवंबर को मनाया जाने वाला यह दिवस पुरुषों के सामाजिक, पारिवारिक, आर्थिक व राष्ट्र निर्माण में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है, लेकिन एक स्याह पक्ष यह भी है कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए तमाम संगठन है, पीडितमहिलाओं की मदद को संगठन भी बने हैं, लेकिन पुरुषों की मदद के लिए अभी ऐसा नहीं है। जबकिकईमामलों में महिलाएंपुरुषों को सतातीहैं और शोषण भी करतीहै, खासकरदहेज व प्रेमप्रसंग के मामलेमें।
साइलेंटवॉरियर: जिम्मेदारी के साथ समाज का आधार
पुरुष अक्सर अपने कर्तव्यों, संघर्षों और जिम्मेदारियों को बिना किसी चर्चा या प्रशंसा के निभाते हैं। परिवार की सुरक्षा से लेकर समाज में विकास को गति देने तक, पुरुषों की भूमिका मौन होते हुए भी सबसे सक्रिय रहती है।चाहे खेतों में कड़ी मेहनत करने वाले किसान हों, परिवार की बुनियाद मजबूत करने वाले पिता हों, या कठिन परिस्थितियों में कार्यरत श्रमिक। हर पुरुष अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाता है।
पुरुष मानसिक स्वास्थ्य: एक बड़ा मुद्दा जिसे समझना जरूरी
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस इस बात का भी स्मरण कराता है कि पुरुषों का मानसिक स्वास्थ्य अक्सर अनदेखा रह जाता है।समाज ने पुरुषों को "मजबूती" के दायरे में बांध दिया, जिससे वे अपनी भावनाएं व्यक्त करने से कतराते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, पुरुषों में अवसाद के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह आवश्यक है कि पुरुष अपने तनाव, संघर्ष और मानसिक दबाव पर खुलकर बात करें और परिवार-समाज उन्हें समान संवेदनशीलता से सुने।
शाहजहांपुर के पुरुष रोजगार, सेवा और सामाजिक कार्य में आगे
शाहजहांपुर में पुरुष कृषि, उद्योग, सेवा, उद्यम, सुरक्षा सेवाओं और सामाजिक संगठनों में बड़ी भूमिका निभाते हैं। कई युवा और बुजुर्ग पुरुष समाजिक अभियानों, रक्तदान, शिक्षा, खेल और ग्रामीण विकास के कार्यों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं।शहरी और ग्रामीण स्तर पर पुरुषों के योगदान ने जिले की अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बानेको मजबूत किया है।
सकारात्मक पुरुषत्व: जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का मिश्रण
आज का पुरुष सिर्फ परिवार का संरक्षक ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील पिता, समझदार साथी, दयालु बेटा और सहयोगी भाई के रूप में समाज में संतुलन और सामंजस्य बनाए रखने में योगदान दे रहा है।सकारात्मक पुरुषत्व (Positive Masculinity) का अर्थ है...बल, बुद्धि और करुणा का सुंदर संगम।
पुरुष दिवस का उद्देश्य : सम्मान और समानता
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस का उद्देश्य अच्छे पुरुष रोलमॉडल को बढ़ावा देनाहै। पुरुषों के स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान देना, लैंगिक समानताऔर परस्पर सम्मान को मजबूत करना भी है। समाज में सकारात्मक सोच के निर्माणकोभीयह दिवस बताता है कि जैसे महिलाएं सम्मानकी पात्र हैं, वैसे ही पुरुष भी सराहना और समझ के हकदार हैं।
यह भी पढें
तरंग कार्यक्रम में चमके शाहजहांपुर के बच्चे, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)