/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/jhraj-2025-07-09-17-22-43.jpg)
इंटक कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राष्ट्रीय आह्वान पर कलक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर संविदा प्रणाली के माध्यम से बेरोजगारों को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मजदूर हितों की अनदेखी का विरोध किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूनियन के नेता पवन सिंह ने कहा कि सरकार स्थायी नौकरियों के स्थान पर युवाओं को संविदा पर काम दे रही है, जो एक प्रकार की धोखाधड़ी है। उन्होंने मांग की कि सभी मजदूरों को कम से कम ₹26,000 प्रति माह मानदेय दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के कारण न केवल रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं, बल्कि पहले से कार्यरत फैक्ट्रियां भी बंद की जा रही हैं।
पवन सिंह ने विशेष रूप से शाहजहांपुर की आर्डनेंस क्लोदिंग फैक्टरी का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठान में पहले बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यरत थे, लेकिन अब संख्या घटकर केवल 1,500 रह गई है। उन्होंने कहा कि फैक्टरी में उत्पादन घटने के साथ-साथ नए नियुक्तियों पर भी रोक लगी है। इसके साथ ही देश की अन्य कई फैक्ट्रियों को भी बंद किया जा रहा है, जिससे बेरोजगारी की समस्या और गंभीर होती जा रही है।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि बंद की जा रही फैक्ट्रियों को पुनः चालू किया जाए और नई फैक्ट्रियों की स्थापना कर स्थायी रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं। इंटक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और व्यापक स्तर पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: तिलहर में गुरुकुल महाविद्यालय के छात्र अनुराग की संदिग्ध मौत
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश