/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/fir-against-senior-ias-officer-santosh-verma-2025-11-26-22-08-07.jpeg)
मध्यप्रदेश के आइएएस संतोष वर्मा के खिलाफ शाहजहांपुर में ज्ञापन के लिएा जाते जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पांडेय अंशु Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः भोपाल में आयोजित AJJAKS के प्रांतीय अधिवेशन में वरिष्ठ IAS अधिकारी एवं नवनियुक्त AJJAKS प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा की ओर से ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान का विरोध अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है। सबसे पहले विरोध की आवाज बुलंद हुई क्रांतिधरा शाहजहांपुर से। यहां जनराज्य फ्रंट इंडिया की ओर से आइएएस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद प्राथमिकी के लिए थाने में तहरीर दी गई है।
रौसर गांव के आशू दीक्षित बने वादी
जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पांडेय अंशू ने विरोध प्रदर्शन के दौरान एफआइआर का निर्णय लिया। इसके बाद जेआरएफआइ के लीगल सेल प्रभारी थाना रामचंद्र मिशन के गांव ग्राम रौसर निवासी आशू दीक्षित पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर दीक्षित ने थाना सदर बाजार में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कहा कि 23 नवंबर 2025 को भोपाल में हुए सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुए हैं। तहरीर के अनुसार उक्त टिप्पणी न केवल सामाजिक सौहार्द को भंग करने वाली है, बल्कि इससे ब्राह्मण समाज की प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुँचा है।
तहरीर में आइइएस के विवादित बयान को समाज में वैमनस्य फैलने का बताया गया। कहा गया कि आशंका है और महिलाओं के सम्मान पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि संतोष वर्मा ने जानबूझकर जातीय भावनाएं भड़काने वाला वक्तव्य दिया और उसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कराया।
पूर्व मामले भी उठाए
तहरीर में यह भी उल्लेख किया गया कि संतोष वर्मा पर पूर्व में भी कई गंभीर मामलों में आरोप लगे हैं, जिनमें फर्जी दस्तावेजों से प्रमोशन पाने, जजों के हस्ताक्षर के दुरुपयोग और महिला से दुर्व्यवहार जैसे मामले शामिल हैं। वर्ष 2021 में उनके खिलाफ धारा 467, 468, 471 व 120बी के तहत केस दर्ज हुआ था और गिरफ्तारी भी हुई थी।
वादी के रुप में जनराज्य फ्रंट के लीगल सेल प्रभारी एडवोकेट आशू दीक्षित, एडवोकेट धीरेन्द्र कुमारमिश्रा, एडवोकेट सुमित श्रीवास्तव, महिलाअधिवक्तगण गुलिसतां खान जी, पूजा शुक्ला, सपना गौतम, सुनैना रस्तोगी आदि ने सदर बाजार थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को तहरीर दी। उनसे अभियोग पंजीकृत करने का आग्रह किया है। कहा संतोष वर्मा के विवादित बयान को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढें
राष्ट्रीय जंबूरी में राष्ट्रभक्ति की गूंज शाहजहांपुर की स्काउट गाइड टीम ने जीता दिल
दिल्ली से आए प्रेमी युगल ने शाहजहांपुर में की शादी, युवक के परिवार ने किया हंगामा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)