/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/1004422326-2025-11-27-01-06-33.jpg)
स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री का स्वागत करते डॉ महेंद्र सिंह Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। लखनऊ के वृंदावन गार्डन योजना में आयोजित डायमंड जुबली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में इस बार शाहजहांपुर जनपद ने ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराई। एक ओर स्काउट-गाइड के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी की जन्मभूमि होने का गौरव, दूसरी ओर काकोरी के अमर शहीदों की अद्भुत झांकियों ने पूरे परिसर में राष्ट्रभक्ति की अद्वितीय छटा बिखेर दी।
भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी, जो 20 नवंबर से लखनऊ के वृंदावन गार्डन में चल रही है और 29 नवंबर को संपन्न होगी, उसमें शाहजहांपुर जनपद छा गया। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग से आई टीमों ने फूड प्लाजा, सांस्कृतिक रैली और विविध प्रस्तुति में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
शाहजहांपुर की प्रस्तुति जंबूरी की सबसे बड़ी आकर्षण
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/scout-guide-jamboree-2025-11-26-20-14-51.jpeg)
बुधवार को आयोजित रैली में जब शाहजहांपुर की टीम ने स्काउट गाइड के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी की झांकी उतारी और पीछे पीछे काकोरी के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खान ठाकुर रोशन सिंह चंद्रशेखर आजाद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी तथा काकोरी ट्रेन की प्रतिकृति आगे बढ़ी तो पूरा जंबूरी परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि खुद शाहजहांपुर से भावुक हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/fb_img_1764185599552-2025-11-27-01-08-26.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/finance-and-parliamentary-affairs-minister-from-shahjahanpur-2025-11-26-19-56-02.jpeg)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और शाहजहांपुर के विधायक सुरेश कुमार खन्ना थे। उन्होंने संबोधन में विशेष रूप से कहा
मैं उस पावन भूमि से आता हूं, जहां पंडित श्रीराम वाजपेयी का जन्म हुआ जिन्होंने भारत में स्काउट गाइड की नींव रखी। आज उन्हें यहां देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है। उनके यह वचन सुनकर पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा।
झांकियों में इतिहास संस्कृति और साहस की मिसाल
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/scout-guide-jamboree-2025-11-26-20-17-19.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/fb_img_1764185618630-2025-11-27-01-10-47.jpg)
रैली में रामलला की अद्भुत झांकी, मिशन शक्ति की प्रस्तुति तथा विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक झांकियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। देश भर से लगभग 35,000 स्काउट गाइड, जिनमें कब बुलबुल स्काउट गाइड रेंजर रोवर शामिल थे।
शाहजहांपुर का दल ने सभी को आकर्षित किया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/scout-guide-jamboree-2025-11-26-20-18-43.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/scout-guide-jamboree-2025-11-26-20-20-10.jpeg)
शाहजहांपुर से जिला गाइड कैप्टन व ट्रेनिंग कमिश्नर दीपिंदर कौर स्काउट गाइड मास्टर व कमिश्नर निकहत परवीन जिला सचिव डॉ. अमीर सिंह यादव आदि समेत बेसिक व माध्यमिक विभाग की बड़ी टीम ने प्रतिभाग किया। ढोल नगाड़ों से सजे दल ने जब परिसर में कदम रखा तो स्काउटिंग की वह ऊर्जा और अनुशासन दिखा जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।
पंडित श्रीराम वाजपेयी ने अखबार की एक कटिंग से शुरू हुई थी भारत में स्काउटिंग
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/fb_img_1764185631214-2025-11-27-01-12-23.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/fb_img_1764185608742-2025-11-27-01-13-47.jpg)
स्काउट-गाइड के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी की झांकी सबसे अधिक चर्चित रही। उन्होंने एक अखबार में स्काउटिंग पर लेख पढ़ा फिर ब्रिटेन जाकर लॉर्ड बैडन पावेल' से मिले और भारत में इसी आंदोलन का विस्तार किया। आज उसी धरोहर का गौरवशाली प्रदर्शन उनकी जन्मभूमि शाहजहांपुर की टीम ने किया। इस बार की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का केंद्र बिंदु निस्संदेह शाहजहांपुर बन गया है।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में एक माह का यातायात प्रशिक्षण पूर्ण, 71 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमाणपत्
शाहजहांपुर जलालाबाद में हादसे के बाद हरकत में आया विभाग, कोला पुल से हटवाए पत्थर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)