/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/lovers-arrived-to-get-married-in-the-temple-2025-11-26-18-51-37.jpeg)
शाहजहांपुर में मंदिर में शादी कर ने पहुंचे प्रेमी युगल, घरवालों ने किया हंगामा; पुलिस लाई थाने Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। दिल्ली से आए प्रेमी युगल की शादी उस समय विवाद का कारण बन गई जब युवक के परिजन उनकी तलाश करते हुए शाहजहांपुर पहुंचे और किराए के कमरे के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर मामला शांत कराया। युवती के परिवार ने रिश्ते पर सहमति जताई है और दोनों बालिग हैं।
दिल्ली में पनपा प्रेम, विरोध में हुई शादी
युवक मूल रूप से रोजा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी का निवासी है। वह दिल्ली में अपने मामा के घर रहकर काम करता था। वहीं उसकी मुलाकात एटा जनपद की एक युवती से हुई। दोनों के बीच करीब दो साल तक प्रेम संबंध रहे। जब युवक ने शादी की इच्छा जताई तो उसके परिवार ने कड़ा विरोध किया।
पैसे न मिले तो मंदिर में रचाई शादी
युवक के अनुसार, युवती के परिवार को शादी से कोई आपत्ति नहीं थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज की तैयारी की, लेकिन आवश्यक खर्च न जुट पाने पर चोरी-छिपे शाहजहांपुर आकर मंदिर में विवाह कर लिया। इसके बाद चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले में किराए के घर में रहने लगे।
ठिकाना पता चलते ही पहुंच गए परिजन
जैसे ही युवक के परिजनों को उनके शाहजहांपुर में होने की जानकारी मिली, वे सीधे किराए के मकान पर पहुंच गए और शादी का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। करीब आधे घंटे तक चले इस विवाद में आसपास के लोग भी जुट गए। युवक अपने परिवार को समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे।
पुलिस ने विवाद सुलझाया
सूचना पर चौक कोतवाली प्रभारी अश्विनी कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक-युवती बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी की है। युवती के परिवार की ओर से किसी भी तरह का विरोध नहीं है। बातचीत के बाद मामला शांत हुआ और युवक अपनी पत्नी को लेकर परिवार के साथ घर चला गया।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में एक माह का यातायात प्रशिक्षण पूर्ण, 71 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमाणपत्र
शाहजहांपुर जलालाबाद में हादसे के बाद हरकत में आया विभाग, कोला पुल से हटवाए पत्थर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)