Advertisment

IAS संतोष वर्मा के ब्राह्मण समाज की बेटियों के विवादित बयान पर शाहजहांपुर में आक्रोश, जनराज्य फ्रंट का पैदल मार्च से राष्ट्रपति को ज्ञापन

मध्य प्रदेश के उप सचिव स्तर के IAS संतोष वर्मा की ओर से आरक्षण और ब्राह्मण समाज की बेटियों पर दिए गए विवादित बयान ने नया सामाजिक तूफान खड़ा कर दिया है। बयान के विरोध में शाहजहांपुर में जनराज्य फ्रंट इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

author-image
Narendra Yadav
मध्यप्रदेश के आइएएस के बयान को लेकर डीएम को राष्ट्रपति को संबाेधित ज्ञापन सौंपते जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रयी अध्यक्ष अजय मीरा पांडेय

मध्यप्रदेश के आइएएस के बयान को लेकर डीएम को राष्ट्रपति को संबाेधित ज्ञापन सौंपते जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रयी अध्यक्ष अजय मीरा पांडेय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुरवाईबीएन  संवाददाता : मध्य प्रदेश में कृषि विभाग में उप सचिव स्तर के  IAS अधिकारीसंतोष वर्मा की ओर से आरक्षण को लेकर दिया गया बयान तूल पकड़ गया है। सामाजिक सम्मेलन में ब्राह्मणसमाज की बेटियों काे लेकर जिक्र में उन्होंने कहा कि "जब तक ब्राह्मण समाज अपनी बेटियां दान न करे,तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस इस बयान ने सामाजिक और राजनीतिक हलकों मेंतीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी। शाहजहांपुर में जनराज्य फ्रंट इंडिया ने सडकों पर उतर कर प्रदशर्न किया। पैदल मार्च कर कलक्ट्रेट में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्राथमिकी के लिए थाना सदर बाजार में तहरीर दी है। 

सामाजिक संगठनों में नाराज़गी, विरोध तेज

 आइएएस संतोष वर्मा के बयान के बाद ब्राह्मण संगठन ही नहीं, कई सामान्य और पिछड़े वर्ग के संगठनों में भी रोष उभर आया है। कई क्षेत्रों में मुंह काला करने और प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है। शाहजहांपुर में भी आक्रोश की चिंगारी फूट पडी है। 

शाहजहांपुर में जनराज्य फ्रंट इंडिया उतरा सड़क पर

मध्यप्रदेश के आइएएस संतोष वर्मा अमर्यादित बयान के विरोध में ज्ञापन देने जाते जनराजय फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजयमीरा पांडेय अंशू
मध्यप्रदेश के आइएएस संतोष वर्मा अमर्यादित बयान के विरोध में ज्ञापन देने जाते जनराजय फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजयमीरा पांडेय अंशू Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर में जनराज्य फ्रंट इंडिया की जिला व महानगर इकाईयों ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन

Advertisment

किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पांडे अंशु के नेतृत्व में कार्यकर्ता खिरनी बाग रामलीला मैदान से कलक्ट्रेट

तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। वहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा 

ज्ञापन में महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कहा गया कि IAS संतोष वर्मा का बयान न सिर्फ ब्राह्मण समाज की बेटियों का अपमान है, बल्कि संपूर्ण भारतीय समाज की महिलाओं और बेटियों का भी अवमानना करता है। यह बयान सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने वाला और राष्ट्र की एकता को ठेस पहुंचाने वाला है।

Advertisment

कानूनी कार्रवाई और निलंबन की मांग

जनराज्य फ्रंट इंडिया ने  ज्ञापन में मध्यप्रदेश के उप सचिव आइएएस संतोष वर्मा पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अभियोग पंजीकृत कर, तत्काल निलंबित करने की मांग की गई। संगठन ने इसे घृणित मानसिकता की  की सोच करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

प्रदर्शन में युवा और महिलाएं भी रहीं शामिल

पैदल मार्च व ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव जरार खान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय सक्सेना, दीपांशु वर्मा, अजीत यादव, रेहान खान, बबलू शुक्ला, रमेश चंद्र शुक्ला, गुलिस्ता खान, सपना गौतम, पूजा शुक्ला, सुनैना रस्तोगी आदि अधिवक्ता युवा और महिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

अतीत में भी विवादों में रह चुके हैं संतोष वर्मा

मध्प्रदेश के आइएएस संतोष वर्मा पहले भी विवादों में रहे हैं। वर्ष 2021 में इंदौर में फर्जी हस्ताक्षर और पद

Advertisment

आवंटन से जुड़े मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

था। बाद में उन्हें जमानत मिली थी।

यह भी पढें

भाई ने ही बहन की कर दी हत्या: ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला, बुजुर्ग पिता की आंखों के सामने ली बेटी की जान

शाहजहांपुर में 22 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खेत में खून से लथपथ मिला शव, पुलिस को आनर किलिंग की आशंका

शाहजहांपुर जलालाबाद में हादसे के बाद हरकत में आया विभाग, कोला पुल से हटवाए पत्थर

IAS संतोष वर्मा के ब्राह्मण समाज की बेटियों के विवादित बयान पर शाहजहांपुर में आक्रोश, जनराज्य फ्रंट का पैदल मार्च से राष्ट्रपति को ज्ञापन

नवाचार की मिसाल बनीं शाहजहंपुर की शिक्षक डॉ. अंबिका श्रीवास्तव, संगीत, विज्ञान और एआई से सजाई नई शिक्षा यात्रा

Advertisment
Advertisment