/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/G8dBvdBPdSwkCvxHguBu.jpg)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : जनपद में बतौर पीसीएस व आइएएस अधिकारी रहे दो अधिकारियों को शासन ने बडी जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें SDM सदर रहे जयनाथ यादव को IAS कैडर में पदोन्नति देकर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। जिले की डीएम रही IAS मिनिस्ती एस गन्ना आयुक्त के रूप में प्रदेश में मिठास संवर्धन में विशेष दायित्व मिला निभाएंगी।
अतिक्रमण हटवाने की दृढ इच्छा शक्ति से सर्वप्रिय बने थे जयनाथ यादव
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/ias-2025-07-31-22-08-11.jpeg)
सबसे तेज, तर्रार एसडीएम के रूप में चर्चित रहे जयनाथ यादव को आज भी लोग अतिक्रमण हटवाने के लिए याद करते है। उन्होंने सर्वाधिक अतिक्रमण वाले क्षेत्र लाल इमली चौराहा पर अतिक्रमण हटवाकर सुर्खिया बटोरी थी। मुस्लिम बाहुल्य यह क्षेत्र ऐसा था जहा कोई भी अधिकारी कार्रवाई की हिम्मत न जुटा पाया था, एसडीएम सदर ने सिटी मजिस्ट्रेट का कुछ समय के लिए चार्ज मिलने पर अभियान की अगुवायी कर शहर को अतिक्रमण से निजात दिला दी। तहसील सदर में अवैध रूप से तखत डालकर कारोबार करने वाले लोगों को भी खदेडा और उनके तखत कोतवाली में भिजवा दिए। कानून व्यवस्था अनुपालन के साथ ही सामाजिक सरोकारों के लिए भी उन्हें याद किया जाता है।
प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जयनाथ यादव का योगदान
पीसीएस अधिकारी के रुप में जयनाथ यादव ने चित्रकूट, भदोही, शाहजहांपुर, कानपुर देहात में एसडीएम, हापुड में एडीएम वित्त एवं राजस्व, आगरा में एडीएम न्यायिक, गोडा में मुख्य राजस्व अधिकारी का दायित्व संभाला।गत वर्षों से वह दिव्यांगजन कल्याण विभाग में संयुक्त निदेशक का दायित्व संभाल रहे थे। अब उन्हें लखनउ में ही कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव का दायित्व मिला है।
2003 बैच की आइएएस मिनिस्ती.एस बढाएंगी मिठास
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/ias-ministi-yes-2025-07-31-22-11-46.jpeg)
2003 बैच की आइएएस मिनिस्ती.एस को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान वुमेंस अवार्ड 2014 से अलंकृत किया गया। वर्ष 2016 में स्टैंडर्ड देवी पुरस्कार से भी उन्हें सम्मानित किया गया। जनपद में तेज तर्रार व मिलनसार अधिकारी के रूप में पहचान बनाने वाले दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलने पर नगर में खुशी का माहौल है। व्यक्तिगत संपर्क में रहने वाले लोग दोनों अधिकारियों को बधाई दे रहे हैा।
यह भी पढे
पूर्व IAS अजय सेठ बने IRDAI प्रमुख : बीमा सेक्टर में बड़े बदलावों की जगी उम्मीद!
मेधा रूपम ने संभाला नोएडा के डीएम का कार्यभार, पिता हैं मुख्य चुनाव आयुक्त और पति IAS