Advertisment

Shahjahanpur News: भावलखेड़ा में लगे शिविर में 106 दिव्यांग छात्रों को मिला प्रमाण पत्र

शाहजहांपुर के भावलखेड़ा बीआरसी पर दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र निर्माण के लिए विशेष शिविर आयोजित हुआ। 106 बच्चों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किए गए। मेडिकल विशेषज्ञों और विशेष शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
6077638127436023499

Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। विकासखंड भावलखेड़ा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्माण की शेष प्रक्रिया को पूर्ण करना था।

6077638127436023500
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

शिविर के दौरान मनोचिकित्सक डॉ. रोहिताश्व, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सरोज कुमार, और डॉ. पी.एस. मौर्य की मेडिकल टीम ने बच्चों का गहन परीक्षण किया। जांच के बाद पात्र बच्चों को ऑन-साइट प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनकी आगे की शैक्षणिक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।

401 में से 295 बच्चों को पहले ही मिल चुके हैं प्रमाण पत्र

खंड शिक्षा अधिकारी के अनुसार विकासखंड में कुल 401 दिव्यांग छात्र-छात्राएं नामांकित हैं जिनमें से 295 बच्चों को पूर्व में प्रमाण पत्र प्रदान किए जा चुके थे। इस शिविर में शेष 106 बच्चों का परीक्षण कर प्रमाणन प्रक्रिया पूरी की गई।

शिविर के सफल आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्रा की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने शिविर की निगरानी करते हुए समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बच्चों तथा अभिभावकों से संवाद कर उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में विशेष शिक्षकों ने भी सहयोग में कोई कसर नहीं छोड़ी। अतुल दीक्षित, रामसुधीर पाल, रामनरेश यादव, रामजीत पाल, दीपक गुप्ता, खुशबू गुप्ता, राजीव सिंह, मनोज शर्मा, अशोक भारती, अश्विनी कुमार और फैसल ने उपस्थित रहकर प्रमाण पत्र निर्माण प्रक्रिया में सहयोग किया. 

यह भी पढ़ें

Advertisment

शाहजहांपुर में उमस के साथ हल्की बारिश, दोपहर तक बढ़ेगी नमी

शाहजहांपुर में वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने वाले SDM रिंकू सिंह राही का तबादला

मनरेगा फर्जीवाडाः शवदाह गृह में पसरा था सन्नाटा अभिलेखों में काम करते दिखाए 38 मजदूर , अमृत सरोवर में भी लाखों का फर्जीवाडां

Advertisment

Shahjahanpur News: शिव कथा के बीच संत प्रशांत जी ने बताया जीवन में गणेश पूजन का महत्व, श्रोता हुए भाव-विभोर

प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शाहजहांपुर के वीराज ने जीता कांस्य पदक, पांच शूटर स्टेट लेवल के लिए क्वालिफाई

Advertisment
Advertisment