/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/6077638127436023499-2025-07-31-18-51-19.jpg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। विकासखंड भावलखेड़ा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्माण की शेष प्रक्रिया को पूर्ण करना था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/6077638127436023500-2025-07-31-18-52-08.jpg)
शिविर के दौरान मनोचिकित्सक डॉ. रोहिताश्व, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सरोज कुमार, और डॉ. पी.एस. मौर्य की मेडिकल टीम ने बच्चों का गहन परीक्षण किया। जांच के बाद पात्र बच्चों को ऑन-साइट प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनकी आगे की शैक्षणिक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
401 में से 295 बच्चों को पहले ही मिल चुके हैं प्रमाण पत्र
खंड शिक्षा अधिकारी के अनुसार विकासखंड में कुल 401 दिव्यांग छात्र-छात्राएं नामांकित हैं जिनमें से 295 बच्चों को पूर्व में प्रमाण पत्र प्रदान किए जा चुके थे। इस शिविर में शेष 106 बच्चों का परीक्षण कर प्रमाणन प्रक्रिया पूरी की गई।
शिविर के सफल आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्रा की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने शिविर की निगरानी करते हुए समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बच्चों तथा अभिभावकों से संवाद कर उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में विशेष शिक्षकों ने भी सहयोग में कोई कसर नहीं छोड़ी। अतुल दीक्षित, रामसुधीर पाल, रामनरेश यादव, रामजीत पाल, दीपक गुप्ता, खुशबू गुप्ता, राजीव सिंह, मनोज शर्मा, अशोक भारती, अश्विनी कुमार और फैसल ने उपस्थित रहकर प्रमाण पत्र निर्माण प्रक्रिया में सहयोग किया.
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में उमस के साथ हल्की बारिश, दोपहर तक बढ़ेगी नमी
शाहजहांपुर में वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने वाले SDM रिंकू सिंह राही का तबादला