/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/13Oe3HvUWT2iHDGPmtr3.webp)
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: ( (वाईबीएन नेटवर्क))
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के तहसीलदारों के न्यायिक कार्यों में बदलाव करते हुए नए दायित्व सौंपे हैं। पुवायां के तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी को जलालाबाद तहसील में तहसीलदार (न्यायिक) के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें जलालाबाद के साथ-साथ तहसीलदार, सदर न्यायालय में धारा 67 के वादों के निस्तारण की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं तहसीलदार (न्यायिक) पुवायां मोहम्मद अजहर अंसारी को तहसीलदार पुवायां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
तिलहर के तहसीलदार दीपेंद्र कुमार को उनके नियमित दायित्वों के साथ-साथ तहसीलदार कलान न्यायालय में धारा 67 के मामलों के निस्तारण का दायित्व सौंपा गया है।
इस फेरबदल का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को अधिक सुचारु और प्रभावी बनाना है, जिससे न्यायिक वादों का समय से निस्तारण हो सके।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
पूर्व IAS अजय सेठ बने IRDAI प्रमुख : बीमा सेक्टर में बड़े बदलावों की जगी उम्मीद!
मेधा रूपम ने संभाला नोएडा के डीएम का कार्यभार, पिता हैं मुख्य चुनाव आयुक्त और पति IAS