Advertisment

Shahjhanpur News: मुंशी प्रेमचंद्र जयंती पर बच्चों को किया गया सम्मानित, प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित

शाहजहांपुर के आकांक्षा हाईस्कूल में मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती पर बच्चों को भाषण, कविता और कहानी प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।

author-image
Harsh Yadav
मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती पर बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते अति​थि।

मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती पर बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते अति​थि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । साहित्य जगत के महान हस्ताक्षर, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती आकांक्षा हाईस्कूल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण, कविता और कहानी प्रस्तुति के माध्यम से एक प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर आधारित विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि डॉ. रूपक श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी (माय भारत) मयंक भदौरिया, और कुलदीप दीपक ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन विशाल कुमार ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने गोस्वामी तुलसीदास और मुंशी प्रेमचंद्र के जीवन, साहित्य और सामाजिक योगदान पर अपने विचार रखे। रुद्र, आशीष, निशा, सुहानी भारती, यथार्थ और अत्रिका ने अपने वक्तव्यों और प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को प्रभावित किया। दीक्षा ने एक सुंदर कविता का पाठ कर सभी को भावविभोर कर दिया। बच्चों के विचारों में दोनों महापुरुषों की शिक्षाओं का सार स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मुंशी प्रेमचंद्र और गोस्वामी तुलसीदास जैसे महापुरुषों का जीवन सादगी, नैतिकता और सेवा भावना से परिपूर्ण था। उनके साहित्य से हमें सीख लेनी चाहिए और अपने जीवन में अच्छे गुणों को अपनाकर जीवन को सफल बनाना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने न केवल साहित्य प्रेम को प्रोत्साहन दिया, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक जागरूकता भी बढ़ाई।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

पूर्व IAS अजय सेठ बने IRDAI प्रमुख : बीमा सेक्टर में बड़े बदलावों की जगी उम्मीद!

शाहजहांपुर में उठक-बैठक लगाने वाले कौन हैं IAS रिंकू सिंह राही, जानिए उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग व संघर्ष की कहानी

Advertisment

मेधा रूपम ने संभाला नोएडा के डीएम का कार्यभार, पिता हैं मुख्य चुनाव आयुक्त और पति IAS

Shahjahanpur News: दिव्यांग बच्चों के लिए भावलखेड़ा में लगा मेडिकल परीक्षण शिविर, 106 को प्रमाण पत्र जारी

Advertisment
Advertisment