Advertisment

Shahjahanpur News : किसानों की समस्याओं के समाधान 24 अप्रैल को आयोजित होगा किसान दिवस

जनपद शाहजहांपुर में किसानों की समस्याओं के समाधान तथा उन्हें सरकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से आगामी 24 अप्रैल (गुरुवार) को कृषि भवन सभागार, लोधीपुर में किसान दिवस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर,

शाहजहांपुर, Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता


जनपद शाहजहांपुर में किसानों की समस्याओं के समाधान तथा उन्हें सरकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से आगामी 24 अप्रैल  (गुरुवार) को कृषि भवन सभागार, लोधीपुर में किसान दिवस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक अपरान्ह 12:30 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी।
जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया जाता है, लेकिन इस माह विशेष कारणवश बैठक 24 अप्रैल को गुरुवार को रखी गई है। इस बैठक का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सीधे संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना और उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : पति के अवैध संबंधों से आहत होकर महिला ने खाया ज़हर, इलाज में देरी से हुई मौत

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : भगवान परशुराम जन्मोत्सव की भव्य तैयारियाँ युद्ध स्तर पर जारी, शुरू हुई श्रीराम कथा की अमृतवर्षा


बैठक में कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी भाग लेंगे, जिनमें सिंचाई, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभाग शामिल हैं। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर, तथा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
किसान दिवस के दौरान सरकारी योजनाओं, कृषि उपकरणों पर मिलने वाले अनुदान, कृषक वैज्ञानिक संवाद, योजना लाभार्थी चयन प्रक्रिया, कृषि निवेश, तथा विभिन्न विभागीय सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त किसानों को आगामी कृषि प्रदर्शनी एवं मेलों की रूपरेखा से भी अवगत कराया जायेगा।
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के सभी कृषक प्रतिनिधियों, प्रगतिशील किसानों एवं विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में समय से उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं तथा जनपद के कृषक समुदाय के हित में अपने सुझाव भी साझा करें।
यह बैठक किसानों को एक मंच प्रदान करती है जहाँ वे सीधे अपनी बात रख सकते हैं और नवीनतम तकनीकी एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : काबा-मदीना के प्रतीक चिन्ह के साथ रेड क्रॉस ने हज यात्रियों का किया सम्मान

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : जलालाबाद बिजली विभाग की करतूत उजागर, झूठा मुकदमा कर वसूले 27 हजार रुपये

Advertisment
Advertisment