/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/harsh-2025-07-07-17-15-27.png)
युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। यह युवक लखीमपुर का निवासी है, जिसे गश्त के दौरान पकड़ा गया। थाना प्रभारी रवि करन सिंह के अनुसार, पुलिस टीम खुटार की ओर गश्त कर रही थी, तभी एक युवक बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जैसे ही पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, उसने बाइक को मोड़कर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया और पूछताछ की। आरोपी ने खुद को लखीमपुर के थाना मैलानी के गांव गंगापुर का निवासी अमन बताया। पुलिस ने बाइक के नंबर प्लेट की जांच की, तो पता चला कि यह बाइक बिजनौर के थाना नगीना के गांव खिरजपुर निवासी रिंकू के नाम पर दर्ज है।
पुलिस ने रिंकू से संपर्क किया और उसने बताया कि उसकी बाइक हरिद्वार से चोरी हो गई थी। बाइक के चोरी होने की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई गई थी। इस पर पुलिस ने अमन के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया। आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में नाबालिग नर्सिंग छात्रा लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा