Advertisment

शाहजहांपुर में नाबालिग नर्सिंग छात्रा लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

शाहजहांपुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स की पढ़ाई कर रही 17 वर्षीय छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और छात्रा की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।

author-image
Harsh Yadav
छात्रा लापता 11
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के एक निजी मेडिकल कॉलेज में जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स की पढ़ाई कर रही 17 वर्षीय छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई है। छात्रा के पिता ने तिलहर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराते हुए निगोही थाना क्षेत्र के एक युवक पर बहला-फुसलाकर बेटी को भगाने का आरोप लगाया है।परिजनों के अनुसार, छात्रा 19 जून को कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। जब देर तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ शुरू की मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

Advertisment

छात्रा के पिता का कहना है कि जांच के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि निगोही थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक कॉलेज आया था। उन्हें संदेह है कि उसी युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छात्रा की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।फिलहाल छात्रा और आरोपी युवक दोनों फरार हैं। पुलिस आसपास के इलाकों और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें:-

धर्म कर्म : भगवान विष्णु हुए योगनिद्रा में, अब 4 माह नहीं होंगे कोई शुभ कार्य

Advertisment

भावलखेड़ा की BDC बैठक में बिजली गुल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगाई अधिकारियों की क्लास

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Amarnath Yatra 2025: बारिश और खतरे के बीच आस्था का सैलाब, जम्मू से 7,200 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Advertisment
Advertisment