Advertisment

हज 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 7 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जनपद में हज 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ा दी गई है। पूर्व रजिस्ट्रेशन वाले भी आवेदन पूर्ण कर सकते हैं। मदरसा प्रशासन जरूरतमंदों को ऑनलाइन आवेदन करने में मदद की जा रही है

author-image
Harsh Yadav
HAJJ

हज 2026 के लिए आवेदन Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में हज 2026 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक लोगों के लिए राहत की खबर है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब इच्छुक हज यात्री 7 अगस्त 2025 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया गया है।

यह जानकारी मदरसा नुरुल हुदा, बिजलीपुरा, शाहजहांपुर के प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने दी। उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदक जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है लेकिन किसी कारणवश अपना आवेदन पूरा नहीं कर पाए हैं, वे भी इस विस्तारित समयावधि का लाभ उठाकर अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं। उन्होंने सभी इच्छुक हज यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अपना आवेदन पूर्ण करें ताकि उन्हें बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए उन्हें आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी जानकारी साथ में रखनी होगी।

हज आवेदन की यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और अधिक से अधिक लोग इस धार्मिक यात्रा में भाग ले सकें। मदरसा प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को ऑनलाइन आवेदन करने में मदद भी प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Abhyudaya Yojana : शाहजहांपुर में छात्रों को मिलेगी UPSC-NEET-जेईई की निःशुल्क कोचिंग, 367 ने कराया पंजीकरण

शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

न्याय: सैनिक व उनके परिवारीजनों की मदद को लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ, जिला जज बोले घर बैठे भी विधिक सहायता की सुविधा

Advertisment

Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक

Advertisment
Advertisment