/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/btvJpWSkDm9c1YDR8QzS.jpg)
काल्पनिक फोटो
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद की एक अदालत ने महिला की निर्मम हत्या के दोषी दाऊद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सुनाया। दाऊद पर आरोप था कि उसने एक नाबालिग लड़की को तालीम देने के बहाने उसके घर में घुसपैठ की और जब उसे घर में आने से रोका गया, तो उसने लड़की की मां पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई।
घटना 17 जून 2022 की दोपहर आरसी मिशन थाना क्षेत्र में हुई। पीड़ित परिवार ने पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि दाऊद उनकी नाबालिग बेटी को तालीम देने आता था। इसी दौरान उसने बेटी के साथ गलत हरकत की, जिसके बाद परिवार ने उसे घर आने से मना कर दिया। इससे दाऊद नाराज हो गया और बेटी को परेशान करने लगा।मामला तब और बिगड़ गया जब दाऊद की मां ने पीड़ित महिला को धमकी दी और दाऊद की बेटी से शादी कराने की बात कही। लड़की के परिजनों ने बेटी की कम उम्र और बिरादरी अलग होने का हवाला देते हुए शादी से इनकार कर दिया।
इस इनकार के बाद, 17 जून 2022 को दोपहर में दाऊद अपने तीन भाइयों सलीम, सैफ और सलमान और दो अन्य लोगों के साथ हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पीड़ित के घर में घुस गया। उस समय महिला नमाज अदा कर रही थी। दाऊद ने उसकी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने बेटी पर भी वार किया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के सदस्यों के आने पर हमलावर भाग गए।महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना को परिवार के छोटे बेटे ने देखा था, जिसने पुलिस को बयान दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दाऊद के खिलाफ जांच शुरू की और आरोप पत्र अदालत में पेश किया।
मुकदमा चलने के दौरान, गवाहों के बयानों और प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने दाऊद को दोषी ठहराया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने दाऊद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, जिससे न्याय की जीत हुई है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर और सरप्लस के खिलाफ शिक्षक संघ का हल्ला बोल, CM को संबोधित सौंपा मांगपत्र
शाहजहांपुर के SS College में कॉमर्स में AI की भूमिका पर विशेषज्ञों ने रखे विचार
शाहजहांपुर में मौसम ने ली करवट, उमस के बाद शुरू हुई तेज बारिश
शाहजहांपुर : प्यार में वीरू बना किशोर, बोला प्रेमिका से कराओ शादी वरना कूद जाऊंगा