Advertisment

किसानों के साथ संवाद कर योजनाओं की जमीनी समीक्षा में जुटे प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप

शाहजहांपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किसानों के साथ संवाद कर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। किसानों ने समर्थन मूल्य, फसल बीमा और सिंचाई सुविधाओं पर मिल रहे लाभ को साझा किया।

author-image
maharaj singh
किसानों के साथ संवाद कर योजनाओं की जमीनी समीक्षा में जुटे प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप

किसानों के साथ संवाद कर योजनाओं की जमीनी समीक्षा में जुटे प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क।  उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझने के उद्देश्य से लगातार संवाद कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद के प्रभारी मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने विकास भवन सभागार में किसानों के साथ संवाद किया।

किसानों से उत्पादन, मूल्य और खरीद पर विस्तृत चर्चा

2. सरकार बिना भेदभाव किसानों तक पहुंचाएगी लाभ: शाहजहांपुर बैठक में बोले मंत्री नरेंद्र कश्यप
सरकार बिना भेदभाव किसानों तक पहुंचाएगी लाभ: शाहजहांपुर बैठक में बोले मंत्री नरेंद्र कश्यप Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

संवाद के दौरान मंत्री कश्यप ने धान, गन्ना, ज्वार, बाजरा सहित प्रमुख फसलों के उत्पादन, समर्थन मूल्य और बिक्री प्रक्रिया पर किसानों की राय जानी। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार द्वारा बढ़ाए गए एमएसपी का लाभ किसानों को समय पर मिल रहा है?
किसानों ने बताया कि समर्थन मूल्य में वृद्धि से उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है और मंडी व्यवस्था भी पिछले वर्षों की अपेक्षा अधिक सुचारू चल रही है।

किसान बोले लाभ मिल रहा है, मंत्री बोले और सुधरेगी व्यवस्था

मंत्री कश्यप ने यह भी कहा कि सरकार किसानों को मजबूत आधार देने के लिए तेजी से सुधार कर रही है। उन्होंने बताया कि सिंचाई के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन पर 2023 से बिजली फ्री फसल बीमा योजना से नुकसान की भरपाई समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश किसानों ने बताया कि फसल बीमा, समर्थन मूल्य और सिंचाई योजनाओं से उनकी लागत घटी है और लाभ बढ़ा है।

Advertisment

किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं मंत्री कश्यप

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों को राष्ट्रनिर्माण की सबसे बड़ी ताकत मानते हैं। उन्होंने कहा किसानों की मेहनत से ही उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। आने वाले समय में इसे नंबर एक बनाना है, जिसके लिए किसानों को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों को फसल उत्पादन से लेकर बिक्री और भुगतान तक किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

जिले के शीर्ष अधिकारी भी रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में इस अवसर  पर जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, जिला खाद्य एवं वितरण अधिकारी राकेश मोहन पांडेय आदि विभागीय अधिकारी व किसान शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप मंडी में धान खरीद का औचक निरीक्षण, शिकायतों के बीच क्रय केंद्रों पर मिली संतोषजनक व्यवस्था

Advertisment

शाहजहांपुर में दबंगों का कहर, किसान को पीटा, जूते में पेशाब पिलाया, पत्नी से छेड़छाड़

शाहजहांपुर में किसानों को फ्री मिल रहा बीज, पहले दिन 189 किसानों को लहसुन, 32 को प्याज का बीज मिला

शाहजहांपुर में दिनदहाड़े लूट : मुठभेड़ में गोली से घायल हरदोई का अब्बास गाजी लखनऊ रेफर , मास्टरमाइंड नरेश ने की थी प्लानिंग, 5 लुटेरे दबोचे

Advertisment
Advertisment
Advertisment