/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/municipal-corporation-building-under-construction-in-new-kakra-city-2025-08-06-15-05-21.png)
न्यू ककरा सिटी में निर्माणाधीन नगर निगम का भवन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण कार्य चार साल बाद भी अधूरा है। वर्ष 2021 में न्यू ककरा सिटी में शुरू हुए इस निर्माण को फरवरी 2023 तक पूरा किया जाना था, लेकिन बार-बार समय सीमा बढ़ाए जाने के बावजूद अब तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। परियोजना की देखरेख सीएंडीएस (C&DS) कर रही है, जबकि निर्माण कार्य मैसर्स स्काईलाइन इंफ्रावर्ड प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया था। इसकी कुल लागत 43.39 करोड़ से अधिक है।
निर्माण में देरी पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सख्ती दिखाते हुए निर्माण एजेंसी पर 66 लाख का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया, जिसे लागू भी किया गया। इसके बावजूद कार्य की गति में कोई खास सुधार नहीं हो पाया। पहले इसे अप्रैल 2024, फिर जून 2024 तक पूरा करने की नई समयसीमा दी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण हो सकता है।
वर्तमान में लगातार हो रही बारिश और गर्रा नदी का बढ़ता जलस्तर निर्माण कार्य में बड़ा रोड़ा बन गया है। बाढ़ की संभावना के चलते निर्माण एजेंसी के सामने और भी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। निर्माण स्थल पर पानी भरने और उपकरणों के संचालन में दिक्कतों के चलते कार्य रुक-रुक कर चल रहा है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों में निर्माण में हो रही लगातार देरी को लेकर रोष है। एक तरफ शहर के विकास के लिए नगर निगम कार्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ निर्माण की धीमी गति सरकार की योजनाओं और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। अब देखना यह है कि क्या निर्माण एजेंसी दिसंबर तक कार्यालय भवन तैयार कर पाती है या फिर एक और समय सीमा बढ़ाई जाएगी।
निर्माण में देरी होने पर निर्माण एजेंसी पर 66 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है। पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि दिसंबर तक नए भवन में नगर निगम कार्यालय का शुभारंभ हो जाए। इसके लिए निर्माण एजेंसी से भी कहा जा रहा है। - डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें:
Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान
Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु