/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/IHdBzzjthJrtbgVcwjq2.jpeg)
बाल गृह में बच्चों को पढ़ाते रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
रायन इंटरनेशनल स्कूल के कुछ विद्यार्थियों की भूमिका इन दिनों एक कुशल शिक्षक के रूप में नजर आ रही है। यह एक तो बहुत बड़ा सामाजिक सरोकार कर रहे हैं। इनके भीतर भरपूर आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है। इन्हें खुशी महसूस हो रही है कि वे बाल गृह में उन बच्चों को पढ़ा रहे हैं जोकि अपने माता-पिता से दूर हैं। इन विद्यार्थियों को इस बात की भी कोई चिंता फिक्र नहीं हैं कि गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जाकर बिताएंगे। इन्हें बस यह चिंता है कि वे कैसे एक माह में बाल गृह के बच्चों को पढ़ाकर दक्ष करेंगे।
इंटर्नशिप बच्चों के लिए बड़ी परिवर्तनकारी यात्रा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/nWWtnBEuwx21dGAGZbxr.jpeg)
यह अच्छी पहल शुरू हुई है रायन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से जिसकी विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी सराहना की है। प्रधानाचार्य वर्षा अग्रवाल की अगुवाई में यह सामाजिक सरोकार प्रोजेक्ट बाल गृह में इंटर्नशिप के नाम से शुरू किया गया है। बाल गृह में बच्चों को पढ़ाने के अनुभव साझा करते हुए बच्चों ने बताया कि यह हमारे लिए परिवर्तनकारी यात्रा की तरह है, जो कक्षा से परे अमूल्य अनुभव प्रदान करती है। इसने हमें शिक्षा के वास्तविक-विश्व महत्व को सिखाया, न केवल एक विषय के रूप में, बल्कि सशक्तिकरण के एक उपकरण के रूप में। युवा, परित्यक्त बच्चों के साथ काम करते हुए, हमने पाया कि युवा जीवन को आकार देने में छोटे-छोटे प्रयास भी कितने प्रभावशाली हो सकते हैं। इन बच्चों को पढ़ाने से न केवल हमारी जिम्मेदारी की भावना गहरी हुई, बल्कि हमें स्कूली शिक्षा के विशेषाधिकार और शक्ति की भी याद आई। यह इंटर्नशिप केवल वापस देने के बारे में नहीं थी - यह एक साथ बढ़ने के बारे में थी।
यह विद्यार्थी निभा रहे हैं सामाजिक सरोकार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/RVft2Y65jmNx9aphqfvO.jpeg)
1. मन्दाकिनी-12-डी
2. सानिया-12-बी
3. वृद्धिमान-12-डी
4. सिमरा- 12-बी
5. आराध्या- 10-डी
6. संवर्त- 10-बी
7. सम्पन्न- 12-ए
8. मनस्वी- 12-ए
9. शौर्य-12-डी
10. दक्ष- 12-बी
11. यशस्वी- 12-ए
बच्चों ने खुद तय किया अपना प्रोजेक्ट, बड़ी खुशी हुईः प्रधानाचार्य
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/g4CRZxAS62Ma39S992YD.jpeg)
रायन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य वर्षा अग्रवाल कहती हैं कि बच्चों ने खुद अपना प्रोजेक्ट तय किया तो हमें भी बहुत खुशी हुई। बच्चों ने बाल गृह में पढ़ाने जाने के लिए बहुत ही दिलचस्पी दिखाई है। अलग-अलग सब्जेक्ट बच्चे बाल गृह में पढ़ा रहे हैं। बाल गृह के बच्चों से उनकी दिलचस्पी पूछी गई और उसी विषय को हमारे विद्यार्थी पढ़ा रहे हैं। हमने बच्चों से अनुभव साझा किए तो रोचक और अच्छी जानकारी सामने आई। बाल गृह के बच्चे भी बहुत खुश हैं और हमारे विद्यार्थियों के पढ़ाए गए विषयों को अच्छी तरह से समझ भी रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की व्यवस्था बेहाल, मुसाफिर परेशान