Advertisment

Shahjahanpur News: धार्मिक पहचान छिपाकर 18 हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने वाला नावेद गिरफ्तार, जांच के लिए तीन टीमें गठित

शाहजहांपुर में नावेद नामक युवक ने 'शिव' बनकर 18 हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया। तिलक-कलावा पहनकर पहचान छिपाई। एक पीड़िता की शिकायत पर मामला उजागर हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Harsh Yadav
लव जिहाद का मामला

लव जिहाद का मामला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नावेद नामक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर 18 हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा लिया। खुद को 'शिव' बताने वाले नावेद ने हिंदू प्रतीकों—जैसे कलावा और तिलक—का उपयोग कर लड़कियों को यह विश्वास दिलाया कि वह हिंदू है, और फिर उनके साथ भावनात्मक और शारीरिक शोषण किया।

पूरा मामला तब सामने आया जब एक युवती ने शाहजहांपुर की चौक कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने खुद को 'शिव' नाम से उसके सामने प्रस्तुत किया और शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। जब पीड़िता को उसकी असली पहचान 'नावेद' के रूप में पता चली, तो उसने हिम्मत कर पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने नावेद को हिरासत में लेकर जब उसका मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरणों की जांच की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उसके फोन में 18 अलग-अलग युवतियों के साथ चैट्स, फोटो और वीडियो मिले। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ कि नावेद ने योजनाबद्ध तरीके से धार्मिक प्रतीकों का सहारा लेकर लड़कियों को भ्रमित किया और फिर उनका शोषण किया।

फिलहाल पुलिस ने नावेद के खिलाफ धोखाधड़ी, छेड़छाड़, आपराधिक षड्यंत्र और धार्मिक पहचान छिपाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही, अन्य पीड़िताओं से संपर्क कर आगे की जांच तेज कर दी गई है।

Advertisment

शहर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं ताकि समाज में ऐसे अपराधियों को सबक मिल सके।

यह भी पढ़ें:-

पिता कैसे बना बेटे का कातिल, जानिए शाहजहांपुर की इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी

Advertisment

शिवा' बन युवतियों को बनाया शिकार: शाहजहांपुर में नावेद का खुलासा, 18 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर करता था दुष्कर्म

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा

Advertisment
Advertisment