/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/shahjahanpur-dm-issues-strict-instructions-maksudapur-sugar-mill-will-not-operate-without-pending-2025-11-04-19-20-56.jpeg)
शाहजहांपुर में गन्ना पेराई बैठक की संबोधित करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। आगामी पैराई सत्र 2025-26 के सुचारू संचालन के लिए मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित वीडियोकांफ्रेसिंग कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी चीनी मिलों के महाप्रबंधक, जिला गन्ना अधिकारी, एआरटीओ, थानाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मकसूदापुर चीनी मिल गत सत्र के बकाया गन्ना मूल्य का पूर्ण भुगतान किए बिना संचालन प्रारंभ नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों से लदाई-उतराई के नाम पर कोई भी राशि नहीं वसूली जाएगी। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी क्रय केंद्रों पर यह सूचना स्पष्ट रूप से अंकित की जाए।
डीएम ने गन्ना ढुलाई में लगे वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टिका, लाल कपड़ा एवं सुरक्षा संकेत लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रालियों में केवल दो फीट ऊंचाई तक ही गन्ना भरा जाए और सभी बड़े ट्रालों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए।
पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश
उन्होंने निगोही चीनी मिल को विशेष निर्देश दिए कि पैराई सत्र के दौरान सड़कों पर जाम या भीड़ की स्थिति न बने और प्रेस मड की निकासी के दौरान प्रदूषण नियंत्रण के उपाय किए जाएं। जिलाधिकारी ने गन्ने की सूखी पत्तियां जलाने पर सख्त रोक लगाते हुए कहा कि ऐसा करने वाले किसानों के सट्टे पूरे सत्र के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बैठक में एडीएम वित्त अरविंद कुमार, डीसीओजितेंद्र कुमार, एआरटीओ सर्वेश सिंह समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में प्रभात फेरी से वृंदावन बना कृष्णानगर, मची राधा-कृष्ण नाम की धूम
शाहजहांपुर में जागरूकता रैली संग शुरू हुआ यातायात माह अभियान, तीन मोटरसाइिकल सीज, 300
मौसम : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा शाहजहांपुर का तापमान, अब गिरेगा रात और दिन का पारा
शाहजहांपुर में पीडितों के लिए उम्मीद बना डीएम दरबार, पीडितों की रोजाना लग रही कतार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us