Advertisment

शाहजहांपुर में प्रसव के दौरान नवजात की मौत: स्वजन भड़के, मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप

मेडिकल कॉलेज में प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर व नर्स ने पूरे समय उन्हें गुमराह किया और समय पर जांच व उपचार में लापरवाही हुई। निजी अस्पताल ले जाने पर कहा गया कि थोड़ी देर पहले लाते तो बच्चा बच सकता था।

author-image
Narendra Yadav
मृत नवजात तथा मेडिकल कालेज में गमजदा परिजन

मृत नवजात तथा मेडिकल कालेज में गमजदा परिजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाताः मेडिकलकालेज में प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद बुधवार रात स्वजन बिफर पड़े। चौढेरा निवासी राजवीर और उनकी पत्नी सारिका का यह पहला बच्चा था। राजवीर ने डॉक्टरों और नर्सों पर गुमराह करने व गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

डाक्टर को  बुलाया नहीं, नर्स ने खुद करा दिया प्रसव, चला गया बच्चा, बोले राजवीर

परिजनों के अनुसार सारिका को बुधवार अपराह्न करीब चार बजे भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में सब कुछ सामान्य बताया गया। राजवीर का कहना है कि शाम सात बजे देखने के बाद स्टाफ ने कहा कि रात नौ बजे दोबारा चेक करेंगे और प्रसव सामान्य होगा। रात 11 बजे भी यही आश्वासन दिया गया।

परिजन बताते हैं कि इसके बाद देर रात ड्रिप चढ़ाई गई और आधी रात के बाद प्रसव प्रक्रिया शुरू हुई। करीब तीन बजे प्रसव हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद ही नवजात की सांसें रुकने की जानकारी दे दी गई। राजवीर का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मुकेश कुमार उस दौरान मौजूद नहीं थे और धड़कन की नियमित जांच भी नहीं की गई।

Advertisment

निजी अस्पताल लेकर गए तब तक हो चुकी थी देर

स्वजन नवजात को सत्यानंद अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बताया कि यदि थोड़ा पहले लाए होते तो बच्चा बच सकता था। इससे आक्रोशित परिवारजन मेडिकलकॉलेज में हंगामा करने लगे और जांच की मांग की। परिजनों ने कहा कि पूरे समय स्टाफ ने सब कुछ सामान्य बताकर उन्हें अंधेरे में रखा और समय रहते ऑपरेशन या जरूरी कदम नहीं उठाए। परिवार की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन मामले की आंतरिक

यह भी पढें

शाहजहांपुर विकास भवन में घूसखोरी, विजिलेंस ने निरीक्षक को 20 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा

अच्छी खबरः अब कूड़े से बनेगा तेल और चारकोल, शाहजहांपुर में जापानी कंपनी लगाएगी वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट

Advertisment

साहब! खाद के लिए खानी पड रही लाठियां, हाथ भी टूट गया... शाहजहांपुर डीएम बोले अब नहीं होगी किल्लत, दूर हो गई दिक्कत

जापानी कंपनी के प्रतिनिधिमंडल को मन भा गया शाहजहांपुर, उद्योग लगाने में दिखाई रुचि, हनुमतधाम में किए दर्शन

Advertisment
Advertisment