/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/dead-newborn-and-grieving-family-at-the-medical-college-2025-11-20-11-10-46.jpeg)
मृत नवजात तथा मेडिकल कालेज में गमजदा परिजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाताः मेडिकलकालेज में प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद बुधवार रात स्वजन बिफर पड़े। चौढेरा निवासी राजवीर और उनकी पत्नी सारिका का यह पहला बच्चा था। राजवीर ने डॉक्टरों और नर्सों पर गुमराह करने व गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
डाक्टर को बुलाया नहीं, नर्स ने खुद करा दिया प्रसव, चला गया बच्चा, बोले राजवीर
परिजनों के अनुसार सारिका को बुधवार अपराह्न करीब चार बजे भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में सब कुछ सामान्य बताया गया। राजवीर का कहना है कि शाम सात बजे देखने के बाद स्टाफ ने कहा कि रात नौ बजे दोबारा चेक करेंगे और प्रसव सामान्य होगा। रात 11 बजे भी यही आश्वासन दिया गया।
परिजन बताते हैं कि इसके बाद देर रात ड्रिप चढ़ाई गई और आधी रात के बाद प्रसव प्रक्रिया शुरू हुई। करीब तीन बजे प्रसव हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद ही नवजात की सांसें रुकने की जानकारी दे दी गई। राजवीर का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मुकेश कुमार उस दौरान मौजूद नहीं थे और धड़कन की नियमित जांच भी नहीं की गई।
निजी अस्पताल लेकर गए तब तक हो चुकी थी देर
स्वजन नवजात को सत्यानंद अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बताया कि यदि थोड़ा पहले लाए होते तो बच्चा बच सकता था। इससे आक्रोशित परिवारजन मेडिकलकॉलेज में हंगामा करने लगे और जांच की मांग की। परिजनों ने कहा कि पूरे समय स्टाफ ने सब कुछ सामान्य बताकर उन्हें अंधेरे में रखा और समय रहते ऑपरेशन या जरूरी कदम नहीं उठाए। परिवार की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन मामले की आंतरिक
यह भी पढें
शाहजहांपुर विकास भवन में घूसखोरी, विजिलेंस ने निरीक्षक को 20 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)