/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/gUj6QOrlFjHwY3RD7DQ2.jpg)
अनामिका का घर में घुसकर पीटा, सिर फोड़ा, Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के थाना कांट क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी अनामिका पुत्री स्वर्गीय दशरथ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अनामिका ने बताया कि उनके भतीजे और ससुराल वालों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की और मारपीट की, जिसमें उनका सिर फट गया। पीड़िता ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने और मेडिकल न कराने का भी आरोप लगाया है।
अनामिका ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता दशरथ का स्वर्गवास दो वर्ष पूर्व हो चुका है और वह अपने सभी भाई-बहनों में छोटी व अविवाहित हैं। उनके सगे भाई धर्मपाल की मृत्यु हो चुकी है, और धर्मपाल का पुत्र सरबजीत उनसे नाराजगी रखता है। नाराजगी का कारण यह है कि सरबजीत उनके पिता दशरथ की कृषि भूमि अनामिका के नाम दर्ज नहीं होने देना चाहता है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: तमंचा व कारतूस के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, तिलहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इसी रंजिश के चलते, 23 अप्रैल, की रात लगभग 9:00 बजे सरबजीत अपने ससुराल वालों - विजपाल (सरबजीत के ससुर), ध्रुव पुत्र विजपाल, अरुण पुत्र विजपाल (सभी निवासी ग्राम सफत्यारा) और बृजेश (विजपाल का साला, निवासी गुमारी) के साथ अनामिका के घर में घुस आया। उन्होंने अनामिका को गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सरबजीत के साले ध्रुव ने बांके से अनामिका के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया।
अनामिका की सगी बहन रूपा पत्नी सुधीर और उनके बहनोई धर्मपाल बचाने आए, तो उपरोक्त सभी आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और गंदी गालियां दीं। अरुण ने अनामिका के बहनोई धर्मपाल पर तमंचा भी तान दिया, जिसके बाद धर्मपाल मौका पाकर वहां से भाग गए, अन्यथा आरोपी उन्हें जान से मार देते। मारपीट में रूपा के माथे पर चोट के निशान हैं और उन्हें गुम चोटें भी आई हैं।
पीड़िता अनामिका ने बताया कि कांट थाने की पुलिस सरबजीत और अन्य आरोपियों को पकड़कर लाई थी, लेकिन थाने में रात भर बंद रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। अनामिका का आरोप है कि आरोपी अभी भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कांट थाने की पुलिस ने न तो उनकी एफआईआर लिखी और न ही उनका मेडिकल कराया।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : ऑर्डनेंस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन, 26 लोगों ने किया रक्तदान
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News: एमएससी सेमेस्टर रिजल्ट में रसायन की आकांक्षा भौतिक की मोनिका बनी टॉपर्स