/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/the-villagers-submitted-a-memorandum-to-the-sdm-2025-08-06-15-00-35.png)
ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में जलालाबाद क्षेत्र अंतर्गत पिटार मऊ गांव के पास नाले पर जिला पंचायत द्वारा निर्मित नई पुलिया मात्र 15 दिन में ही क्षतिग्रस्त हो गई है। लगातार दो दिन की बारिश में पुलिया की सड़क कई स्थानों पर धंस गई है, जिससे वहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। यही नहीं, पुलिया की दीवार भी पानी की दिशा में झुक गई है, जो किसी भी समय गिर सकती है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार सुबह 11 बजे उप जिलाधिकारी प्रभात राय को ज्ञापन सौंपकर पुलिया की तत्काल मरम्मत की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया जलालाबाद संपर्क मार्ग से मझरा कटरिया गांव को जोड़ती है, जिससे रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों का आना-जाना होता है। 5 अगस्त की रात से जारी वर्षा में पुलिया कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आवाजाही बेहद जोखिम भरी हो गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार ने घटिया सामग्री का उपयोग किया, जिससे पुलिया इतने कम समय में ही खराब हो गई। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो बच्चों का स्कूल, ग्रामीणों का बाजार और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट सकता है।
इसी क्षेत्र में वहगुल नदी के पास जागना के खेत के पास एक अन्य अधूरी पुलिया का निर्माण भी ग्रामीणों की समस्या बढ़ा रहा है। इससे न सिर्फ किसानों को परेशानी हो रही है, बल्कि बारिश के समय खेतों में जलभराव भी बढ़ गया है।
उप जिलाधिकारी प्रभात राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित ठेकेदार को भेजकर पुलिया की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें:
Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान
Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु