/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/farmers-day-2025-11-19-20-01-38.jpeg)
बिस्मिल सभागार में किसान दिवस: डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं, यूरिया की कमी न होने का आश्वासन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में खाद की किल्लत को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्वीकार किया। बडा दिल दिखाते हुए डीएम ने कहा कि उन्हें पता है कि किसानों की दिक्कतें। जब एक किसान ने कहा कि खाद के लिए उन्हें लाठी खानी पडी, डीएम ने फिर कहा... पता है। इसके बाद डीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जिले में पर्याप्त खाद है, इसलिए किसान परेशान न हो। डीएम ने सभी को पर्याप्त यूरिया, डीएपी मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।
दरअसल बुधवार को डीएम ने बिस्मिल सभागार में किसानों से संवाद किया। मौका था किसान दिवस का। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में किसानों की समस्याएं सुनी गईं। इस मौके पर डीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए।
खाद की कमी नहीं, परेशान न हो, किसानों से बोले डीएम
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/farmers-day-2025-11-19-20-02-26.jpeg)
जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद सहायक निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने पूरा खाद वितरण का पूरा ब्योरा रखा। कहा कि जनपद में डीएपी और एनपीके खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूरिया 1700 एमटी उपलब्ध है। हर समिति पर 900 बोरी तक भेजी जा चुकी है, आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त आपूर्ति भी की जाएगी।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील
इस दौरान डीएम ने किसानों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान यानी एसआइआर में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि किसान अपने फॉर्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, जिससे मतदाता सूची में नाम जोड़ने में सुविधा होगी।
समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम के संजीदगी के समस्याएं सुनने पर खाद को आक्रोशित किसान बाद में मुस्कराते नजर आए।
कार्यक्रम में यह अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि पीके मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर आदि समेत सिंचाई विभाग के अभियंता आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)