/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/japans-visit-to-india-2025-11-19-17-34-57.jpeg)
Members of the Japanese delegation inspect land for industrial investment in Shahjahanpur. Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जिले में निवेश का दायरा बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा अवसर सामने आया है। मंगलवार को जापान से आई छह सदस्यीय प्रतिनिधि टीम शाहजहांपुर पहुंची। रेलवे स्टेशन पर उतरे इस दल ने यहां औद्योगिक परियोजना के लिए संभावित स्थान का निरीक्षण किया।
इंडियन एसोसिएशन आफ जापान के अध्यक्ष डा प्रदीप मेहरोत्रा के नेतृत्व में पहुंचे जापानी दल ने सबसे पहले शहबाज़नगर क्षेत्र में प्रस्तावित साइट का निरीक्षण किया। यहां नगर निगम के सहयोग से कूडा निस्तारण प्लांट लगाने की योजना है। प्रतिनिधि मंडल ने जमीन की उपयुक्तता, कनेक्टिविटी और संभावित औद्योगिक माहौल को परखने के बाद प्रतिनिधि मंडल कैंट स्थित गेस्ट हाउस पहुंचा। यहां उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त एसके. सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई। संभावित निवेश, भूमि उपलब्धता, शासन की औद्योगिक नीतियों और लॉजिस्टिक सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
हनुमतधाम में किए दर्शन, हनुमान जी के अंगूठे को सिर से लगाया, दानपात्र में चढावा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/japans-visit-to-india-2025-11-19-17-49-47.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/loading-tour-of-japan-2025-11-19-17-51-22.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/loading-tour-of-japan-2025-11-19-17-52-31.jpeg)
जापानी टीम बाद में हनुमतधाम भी पहुंची, जहां दल के सदस्यों ने रामभक्त हनुमान की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका। हनुमान जी की प्रतिमा के अंगूठे को माथे से लगाया। परिसर का निरीक्षण किया। दानपात्र में भाव मुद्रा भेंट की। इस दौरान अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों का मानना है कि यदि यह निवेश साकार होता है तो जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
वित्तमंत्री ने समझाया रोडमैप
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/discussion-with-the-japanese-delegation-2025-11-19-17-59-12.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/site-inspection-2025-11-19-17-57-06.jpeg)
जापानी प्रतिनिधि मंडल के आगमन की सूचना पर वित्तमंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ से यहां पहुंचे। उन्होंने जापानी प्रतिनिधि मंडल से भेंट करने के साथ ही उन्होंने जनपद में उद्योग समेत विविध परियोजनाओं के प्रोजेक्ट पर चर्चा की। टीम में इचीमुरा कोकी, ईतो तोमोआकी, सूयामा योशीकी, इंडियन एसोसिएशन आफ जापान के निदेशक संजीव मेहरोत्रा शामिल रहे।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में रामगंगा पुल से गन्ना लदा ट्रक नदी में गिरा, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान
शाहजहांपुर लापता बुजुर्ग महिला को पुलिस ने 3 घंटे में खोजकर परिवार को सौंपा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)