Advertisment

जापानी कंपनी के प्रतिनिधिमंडल को मन भा गया शाहजहांपुर, उद्योग लगाने में दिखाई रुचि, हनुमतधाम में किए दर्शन

जापान के छह सदस्यीय दल ने बुधवार को शाहजहांपुर का दौरा किया। शहबाज़नगर में उद्योग लगाने के लिए जमीन का निरीक्षण किया। बाद में कैंट गेस्ट हाउस में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व अधिकारियों के साथ निवेश पर चर्चा की। दल हनुमतधाम भी पहुंचा और मत्था टेका।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर में औद्योगिक निवेश के लिए जमीन का निरीक्षण करते जापानीज प्रतिनिधि मंडल के सदस्य

Members of the Japanese delegation inspect land for industrial investment in Shahjahanpur. Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जिले में निवेश का दायरा बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा अवसर सामने आया है। मंगलवार को जापान से आई छह सदस्यीय प्रतिनिधि टीम शाहजहांपुर पहुंची। रेलवे स्टेशन पर उतरे इस दल ने यहां औद्योगिक परियोजना के लिए संभावित स्थान का निरीक्षण किया।

इंडियन एसोसिएशन आफ जापान के अध्यक्ष डा प्रदीप मेहरोत्रा के नेतृत्व में पहुंचे जापानी दल ने सबसे पहले शहबाज़नगर क्षेत्र में प्रस्तावित साइट का निरीक्षण किया। यहां नगर निगम के सहयोग से कूडा निस्तारण प्लांट लगाने की योजना है। प्रतिनिधि मंडल ने जमीन की उपयुक्तता, कनेक्टिविटी और संभावित औद्योगिक माहौल को परखने के बाद प्रतिनिधि मंडल कैंट स्थित गेस्ट हाउस पहुंचा। यहां उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त एसके. सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई। संभावित निवेश, भूमि उपलब्धता, शासन की औद्योगिक नीतियों और लॉजिस्टिक सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

हनुमतधाम में किए दर्शन, हनुमान जी के अंगूठे को सिर से लगाया, दानपात्र में चढावा 

हनुमतधाम में हनुमान जी के चरणों को नमन करने जापानी प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष
हनुमतधाम में हनुमान जी के चरणों को नमन करने जापानी प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

हनुमतधाम के दानपात्र में श्रद्धानुसार मुद्रा भेंट करते जापानी प्रतिनिधि मंडल के सदस्य
हनुमतधाम के दानपात्र में श्रद्धानुसार मुद्रा भेंट करते जापानी प्रतिनिधि मंडल के सदस्य Photograph: (वाईबीएन)

कैंट में जमीन निरीक्षण के बाद नगर निगम अधिकारियों केसाथ जापानी दल
कैंट में जमीन निरीक्षण के बाद नगर निगम अधिकारियों केसाथ जापानी दल Photograph: (वाईबीएन नैटवर्क)

जापानी टीम बाद में हनुमतधाम भी पहुंची, जहां दल के सदस्यों ने रामभक्त हनुमान की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका। हनुमान जी की प्रतिमा के अंगूठे को माथे से लगाया। परिसर का निरीक्षण किया। दानपात्र में भाव मुद्रा भेंट की। इस दौरान अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों का मानना है कि यदि यह निवेश साकार होता है तो जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

Advertisment

वित्तमंत्री ने समझाया रोडमैप

शहीद संग्रहालय में जापानी प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, साथ में डीएम व नगर आयुक्त
शहीद संग्रहालय में जापानी प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, साथ में डीएम व नगर आयुक्त Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

नगर निगम के प्रस्तावित कूडा निरीक्षण साइट का निरीक्षण करते जापानी टीम के सदस्य व नक्शा दिखाते नगर आयुक्त डा बीपी मिश्रा
नगर निगम के प्रस्तावित कूडा निरीक्षण साइट का निरीक्षण करते जापानी टीम के सदस्य व नक्शा दिखाते नगर आयुक्त डा बीपी मिश्रा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

जापानी प्रतिनिधि मंडल के आगमन की सूचना पर वित्तमंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ से यहां पहुंचे। उन्होंने जापानी प्रतिनिधि मंडल से भेंट करने के साथ ही उन्होंने जनपद में उद्योग समेत विविध परियोजनाओं के प्रोजेक्ट पर चर्चा की। टीम में इचीमुरा कोकी, ईतो तोमोआकी, सूयामा योशीकी, इंडियन एसोसिएशन आफ जापान के निदेशक संजीव मेहरोत्रा शामिल रहे। 

Advertisment

यह भी पढें

शाहजहांपुर में रामगंगा पुल से गन्ना लदा ट्रक नदी में गिरा, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस: समाज, परिवार और राष्ट्र निर्माण में पुरुषों की अहम भूमिका, शाहजहांपुर अग्रणी भूमिका में

महिला उद्यमिता दिवस पर विशेष: शाहजहांपुर की 18 हजार ‘लखपति दीदियों’ ने बदला ग्रामीण अर्थव्यवस्था का चेहरा, बनी नारी सशक्तिकरण की पहचान

शाहजहांपुर लापता बुजुर्ग महिला को पुलिस ने 3 घंटे में खोजकर परिवार को सौंपा

Advertisment
Advertisment