/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/loading-tour-of-japan-2025-11-19-17-52-31.jpeg)
कूडे से तेल व चारकोल बनाने का प्लांट लगाने के लिए जमीन निरीक्षण के बाद नगर निगम अधिकारियों केसाथ जापानी दल Photograph: (वाईबीएन नैटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएनसंवाददाताः महानगर बन चुके शाहजहांपुर के कायाकल्प का रास्ता अब खुलता दिख रहा है। कूड़ा निस्तारण की पुरानी समस्या को खत्म करने और शहर को स्वच्छ–सशक्त बनाने के लिए जापानी तकनीक से वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। यह प्लांट कूड़े से तेल, चारकोल और अन्य उपयोगी उत्पाद बनाएगा।
जापानी विशेषज्ञ टीम ने किया निरीक्षण
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/japans-visit-to-india-2025-11-19-17-34-57.jpeg)
इंडियन एसोसिएशन ऑफ जापान की उच्च स्तरीय टीम बुधवार को शाहजहांपुर पहुंची। टीम ने नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा के साथ शाहबाजनगर–पलिया राजमार्ग पर संभावित स्थल का निरीक्षण किया और भूमि को प्लांट के लिए उपयुक्त बताया। टीम में इंडियन एसोसिएशन आफ जापान के अध्यक्ष संजीव मेहरोत्रा समेत जापानी प्रतिनिधि मंडल के सदस्य व विशेषज्ञ शामिल रहे।
वित्त मंत्री और प्रशासन के साथ विस्तृत चर्चा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/discussion-with-the-japanese-delegation-2025-11-19-17-59-12.jpeg)
छावनी परिषद के अतिथि गृह में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और नगर आयुक्त ने जापानी दल के साथ तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत बैठक की। अधिकारियों ने इसे प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने वाला पायलटप्रोजेक्टकरार दिया। इस दौरान कूडे से तेल व चारकोल बनाने के विविध पहलुओं पर चर्चा हुई।
कूड़े से तैयार होंगे तेल और चारकोल, बढेंगे रोजगार के अवसर
विशेषज्ञों ने बताया कि प्रस्तावित तकनीक किसी भी प्रकार के ठोस कचरे को संशोधित कर उससे मशीनों में उपयोग योग्य तेल, सड़क व भवन निर्माण में उपयोगी चारकोल, और मेटल–ग्लास से अन्य पुनर्नवीकृत उत्पाद तैयार कर सकती है। यह मॉडल शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा।
औद्योगिक विकास के भी उच्च व नवीन आयाम
गंगा एक्सप्रेस बन जाने के बाद उद्यमियों के लिए शाहजहांपुर औद्योगिक विकास की पहली पसंद बन गया है। यही कारण है जापान ने भी यहां वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने की तैयारी की है। यदि यह मॉडल सफल रहता है तो जिले में ऐसे संयंत्रों के निर्माण की श्रृंखला शुरू हो सकती है। इससे शाहजहांपुर प्रदेश और देश के औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान बना सकता है।
रोजगार के साथ आर्थिक मजबूती की उम्मीद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/site-inspection-2025-11-19-17-57-06.jpeg)
नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि प्लांट के लिए जापान से आए विशेषज्ञों ने जमीन देख ली है। स्थल चयन भी हो गया है। वह प्लांट को रोजगार के साथ ही आर्थिक उन्नयन में भी सहायक मान रहे हैं। उनका कहना है कि प्लांट लग जाने के बाद कूड़ा निस्तारण के लिए आवश्यक मशीनें भी यहीं तैयार की जा सकेंगी, जिससे रोजगार, निवेश और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा। शहर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कूड़े से महत्वपूर्ण उत्पाद बनने से आर्थिक मजबूती भी होगी।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में रामगंगा पुल से गन्ना लदा ट्रक नदी में गिरा, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)