Advertisment

अच्छी खबरः अब कूड़े से बनेगा तेल और चारकोल, शाहजहांपुर में जापानी कंपनी लगाएगी वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट

अब कूड़ा गंदगी का पर्याय नहीं समृद्धि का भी आधार बनेगा। इससे तेल, चारकोल व अन्य उत्पाद बनेंगे। शाहजहांपुर में जापानी तकनीक से वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट लगाने की तैयारी है। भूमि भी चिन्हित कर ली गई हैं। प्लांट से रोजगार, उद्योग व पर्यावरण को लाभ होगा।

author-image
Narendra Yadav
कैंट में जमीन निरीक्षण के बाद नगर निगम अधिकारियों केसाथ जापानी दल

कूडे से तेल व चारकोल बनाने का प्लांट लगाने के लिए जमीन निरीक्षण के बाद नगर निगम अधिकारियों केसाथ जापानी दल Photograph: (वाईबीएन नैटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएसंवाददाताः महानगर बन चुके शाहजहांपुर के कायाकल्प का रास्ता अब खुलता दिख रहा है। कूड़ा निस्तारण की पुरानी समस्या को खत्म करने और शहर को स्वच्छसशक्त बनाने के लिए जापानी तकनीक से वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। यह प्लांट कूड़े से तेल, चारकोल और अन्य उपयोगी उत्पाद बनाएगा।

जापानी विशेषज्ञ टीम ने किया निरीक्षण

शाहजहांपुर में औद्योगिक निवेश के लिए जमीन का निरीक्षण करते जापानीज प्रतिनिधि मंडल के सदस्य
Members of the Japanese delegation inspect land for industrial investment in Shahjahanpur. Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इंडियन एसोसिएशन ऑफ जापान की उच्च स्तरीय टीम बुधवार को शाहजहांपुर पहुंची। टीम ने नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा के साथ शाहबाजनगरपलिया राजमार्ग पर संभावित स्थल का निरीक्षण किया और भूमि को प्लांट के लिए उपयुक्त बताया। टीम में  इंडियन एसोसिएशन आफ जापान के अध्यक्ष संजीव मेहरोत्रा समेत जापानी प्रतिनिधि मंडल के सदस्य व विशेषज्ञ शामिल रहे।

वित्त मंत्री और प्रशासन के साथ विस्तृत चर्चा

शहीद संग्रहालय में जापानी प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, साथ में डीएम व नगर आयुक्त
शहीद संग्रहालय में जापानी प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, साथ में डीएम व नगर आयुक्त Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

छावनी परिषद के अतिथि गृह में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और नगर आयुक्त ने जापानी दल के साथ तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत बैठक की। अधिकारियों ने इसे प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने वाला पायलटप्रोजेक्टकरार दिया। इस दौरान कूडे से तेल व चारकोल बनाने के विविध पहलुओं पर चर्चा हुई। 

कूड़े से तैयार होंगे तेल और चारकोल, बढेंगे रोजगार के अवसर 

विशेषज्ञों ने बताया कि प्रस्तावित तकनीक किसी भी प्रकार के ठोस कचरे को संशोधित कर उससे मशीनों में उपयोग योग्य तेल, सड़क व भवन निर्माण में उपयोगी चारकोल, और मेटलग्लास से अन्य पुनर्नवीकृत उत्पाद तैयार कर सकती है। यह मॉडल शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा।

औद्योगिक विकास के भी उच्च व नवीन आयाम

गंगा एक्सप्रेस बन जाने के बाद उद्यमियों के लिए शाहजहांपुर औद्योगिक विकास की पहली पसंद बन गया है। यही कारण है जापान ने भी यहां वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने की तैयारी की है। यदि यह मॉडल सफल रहता है तो जिले में ऐसे संयंत्रों के निर्माण की श्रृंखला शुरू हो सकती है। इससे शाहजहांपुर प्रदेश और देश के औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान बना सकता है।

Advertisment

रोजगार के साथ आर्थिक मजबूती की उम्मीद

नगर निगम के प्रस्तावित कूडा निरीक्षण साइट का निरीक्षण करते जापानी टीम के सदस्य व नक्शा दिखाते नगर आयुक्त डा बीपी मिश्रा
नगर निगम के प्रस्तावित कूडा निरीक्षण साइट का निरीक्षण करते जापानी टीम के सदस्य व नक्शा दिखाते नगर आयुक्त डा बीपी मिश्रा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि प्लांट के लिए जापान से आए विशेषज्ञों ने जमीन देख ली  है। स्थल चयन भी हो गया है। वह प्लांट को रोजगार के साथ ही आर्थिक उन्नयन में भी सहायक मान रहे हैं। उनका कहना है कि प्लांट लग जाने के बाद कूड़ा निस्तारण के लिए आवश्यक मशीनें भी यहीं तैयार की जा सकेंगी, जिससे रोजगार, निवेश और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा। शहर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कूड़े से महत्वपूर्ण उत्पाद बनने से आर्थिक मजबूती भी होगी।

यह भी पढें

जापानी कंपनी के प्रतिनिधिमंडल को मन भा गया शाहजहांपुर, उद्योग लगाने में दिखाई रुचि, हनुमतधाम में किए दर्शन

Advertisment

साहब! खाद के लिए खानी पड रही लाठियां, हाथ भी टूट गया... शाहजहांपुर डीएम बोले अब नहीं होगी किल्लत, दूर हो गई दिक्कत

शाहजहांपुर में रामगंगा पुल से गन्ना लदा ट्रक नदी में गिरा, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस: समाज, परिवार और राष्ट्र निर्माण में पुरुषों की अहम भूमिका, शाहजहांपुर अग्रणी भूमिका में

शाहजहांपुर के राज्य विश्वविद्यालय पर कैबिनेट की भी मुहर, स्वामी चिन्मयानंद ने ऐतिहासिक उपहार से रचा नया अध्याय

Advertisment
Advertisment