/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/sapa-2025-07-21-16-24-16.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के तिलहर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की भूमि को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। निगोही थाने के सामने स्थित एक निजी भूमि, जो राजस्व अभिलेखों के अनुसार पूर्व विधायक की पुत्रवधू रुचि वर्मा के नाम दर्ज है (गाटा संख्या 335), पर निगोही पुलिस ने कथित रूप से कब्ज़ा कर लिया है। पुलिस ने बीती रात जेसीबी मशीन से थाने के कंडम वाहनों को खींच कर इस भूमि पर खड़ा कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया।
इसकी जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 12:00 बजे मौके पर पहुंचा और स्थिति का मुआयना किया। प्रतिनिधिमंडल में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव सैयद रिजवान अहमद, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर ही निगोही थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह को बुलाया और उनसे भूमि पर पुलिस के अधिकार के दस्तावेज़ मांगे। लेकिन थाना प्रभारी कोई सुपुर्दगी नामा़ प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके उलट, उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास ऐसा कोई दस्तावेज़ फिलहाल नहीं है।
राजस्व विभाग द्वारा 17 जुलाई को कराए गए भूमि की नाप में भी यह पुष्टि हुई कि गाटा संख्या 335 रुचि वर्मा के नाम पर है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने इस जमीन पर कब्ज़ा जमाते हुए सीमेंट के खंभे गाड़कर लोहे की तारबंदी कर दी। पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा का कहना है कि उनके साथ सत्ता पक्ष के इशारे पर खुला अन्याय और उत्पीड़न किया जा रहा है।
इस मौके पर सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा, "आप सत्ता पक्ष के दबाव में तीन बार के विधायक के साथ इस प्रकार की जबरदस्ती कर रहे हैं। हम इस मुद्दे को जिलाधिकारी के समक्ष उठाएंगे और यदि फिर भी न्याय नहीं मिला, तो यह मामला विधानसभा और लोकसभा तक ले जाया जाएगा।"
जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने भी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "सत्ता पक्ष विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रहा है। अगर रोशन लाल वर्मा के साथ अन्याय बंद नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।"
पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा और पूर्व विधायक राजेश यादव ने भी थाना प्रभारी से सुपुर्दगी के कागज़ दिखाने की मांग की, लेकिन कोई वैध दस्तावेज़ नहीं पेश किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे जिनमें निगोही चेयरमैन मनोज वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह, मजदूर सभा अध्यक्ष मनोज यादव, संदीप यादव, सिद्दीक खान, धर्मेंद्र कुमार, रानू खान, श्यामलाल जाटव आदि शामिल थे।
पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि "जिस भूमि पर पुलिस ने कब्ज़ा किया है, वह मेरी पुत्रवधू के नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। यह खुला अन्याय है और हम इसके खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।"