/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/whatsapp-image-2025-2025-07-20-11-34-49.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) ददरौल में नवचयनित अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) के लिए एक दिन का उन्मुखीकरण (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की प्राचार्य सोनिया गुप्ता ने की। प्राचार्य ने कहा कि एआरपी का काम बहुत अहम है। उन्हें शिक्षकों की मदद से निपुण भारत मिशन के लक्ष्य पूरे करने हैं। उन्होंने कहा कि एआरपी को चाहिए कि वे स्कूलों में जाकर शिक्षकों की क्षमता बढ़ाने में मदद करें और बच्चों की पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए जरूरी संसाधनों का सही इस्तेमाल करवाएं। प्रवक्ता बी.एल. मौर्य ने कहा कि अच्छा पढ़ाने से ही सरकारी स्कूलों की छवि सुधर सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों और अभिभावकों से जुड़ाव बनाकर हम स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ा सकते हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/whatsapp-im-2025-07-20-11-35-48.jpeg)
कार्यक्रम में राज्य स्तर के प्रशिक्षक डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, ममता शुक्ला और अश्विनी कुमार अवस्थी ने कई जरूरी विषयों पर सत्र लिए। इन विषयों में प्रभावी मेंटर की भूमिका, एआरपी के काम, बाल वाटिका, दीक्षा ऐप, होम एजुकेशन प्लेटफॉर्म और पुस्तकालय से बच्चों को जोड़ने जैसे विषय शामिल रहे।
कार्यक्रम में प्रवक्ता अतुल शुक्ला समेत एआरपी बृजेश गुप्ता, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अरुण त्रिपाठी, अनीता यादव, स्नेह लता, सुनील कुमार, आदित्य कुमार, सतवीर सिंह, ओम प्रकाश राजपूत, पृथ्वीराज, हरीकिशोर दीक्षित, जितेंद्र शर्मा, नवनीत तिवारी, नितेंद्र शर्मा और शुभम तिवारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
खाद के लिए किसान बेहाल, प्रशासन कह रहा पर्याप्त स्टॉक, कागजों और जमीन पर क्यों है फर्क?
विदाई समारोह में आकांक्षा मिस फेयरवेल और सुधीर मिस्टर फेयरवेल चुने गए
बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था अल्ट्रासाउंड, टीम पहुंची तो हुआ फरार! एडीएम ने सेंटर किया सील
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम