/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/three-accused-including-a-minor-arrested-2025-07-19-16-27-38.jpg)
एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो घरों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर हंसराम उर्फ हस्सू, उसका साथी पोहपी उर्फ दीपू और एक नाबालिग शामिल है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह नाबालिगों का इस्तेमाल करके चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
6 जुलाई की रात को भरगवां गांव में फिरोज और पातीराम के मकानों में चोरी हुई थी। चोरों ने दीवार में नकब लगाकर घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली थी। जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध पंथी से चादांपुर गांव जाने वाले मार्ग पर मौजूद हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को धर दबोचा।
गिरफ्तार हंसराम एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नाबालिगों का इस्तेमाल इसलिए करते थे क्योंकि वे दुबले-पतले होते हैं और छोटी नकब से आसानी से घर में घुस सकते हैं। चोरी का पूरा प्लान यही था कि बड़े लोग बाहर निगरानी करते और नाबालिग घर के अंदर जाकर सामान चुरा लाते।
पुलिस ने बताया कि एक और नाबालिग सदस्य को दो दिन पहले कांट पुलिस ने बैंक में चोरी के प्रयास में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस तरह यह पूरा गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और सुनियोजित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त उपकरणों और चुराया गया माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा