Advertisment

Shahjahanpur News : संदिग्ध हालात में नर्स की मौत, परिवार ने आत्महत्या की थ्योरी को नकारा, निष्पक्ष जांच की मांग

शाहजहांपुर के तिलहर थाने के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 28 वर्षीय नर्स आरती देवल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरती के परिवार ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए गंभीर सवाल खड़े किए हैं

author-image
Harsh Yadav
 मृतका  नर्स आरती देवल का   फाइल फोटो

मृतका नर्स आरती देवल का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के तिलहर थाने के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 28 वर्षीय नर्स आरती देवल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरती के परिवार ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए गंभीर सवाल खड़े किए हैं और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।आरती की मां रजनी के अनुसार, रविवार रात उनकी बेटी से अंतिम बार बातचीत हुई थी। उस दौरान आरती ने बताया कि वह डॉक्टरों के साथ खाना खाकर आई है और सब कुछ सामान्य था। लेकिन सोमवार सुबह जब रोज की तरह आरती का फोन नहीं आया और कई बार कॉल करने पर भी जवाब नहीं मिला, तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : पारिवारिक विवादों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेसवे से चमकेगा शाहजहांपुर, रचेगा विकास का नया इतिहास

पिता महेश चंद्र ने बताया कि आरती पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी और हाल ही में उसकी शादी बरेली में तय हुई थी। वह पूरी तरह सामान्य थी, किसी भी मानसिक तनाव में नहीं थी और आत्महत्या जैसी कोई भी बात असंभव है। उनका शक है कि रविवार रात डॉक्टरों के साथ भोजन के दौरान आरती के खाने में कुछ मिला दिया गया होगा, जिससे उसकी मौत हुई।
परिवार के इन आरोपों के बावजूद पुलिस फिलहाल इस मामले को आत्महत्या के एंगल से देख रही है। उधर, जब वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
आरती के परिवार ने प्रशासन और पुलिस से इस मामले की गहराई से और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके।

यह भी पढ़ें:-  शाहजहांपुर न्यूजः महिला की हालत बिगड़ने पर शाहजहांंपुर में खड़ी रही शहीद एक्सप्रेस

Advertisment

यह भी पढ़ें:- क्राइमः शाहजहांपुर के अजीजगंज में तीन सगे भाइयों पर फायरिंग, दो की हालत गंभीर, प्राइवेट पार्ट भी काटा

Advertisment
Advertisment