Advertisment

वृद्धावस्था पेंशन घोटाला: बर्खास्त समाज कल्याण अधिकारी राजेश की आय जांच को 10 जिलों की मांगी रिपोर्ट, दो आरोपितों 35 लाख की संपत्ति कुर्क

वृद्धावस्था पेंशन घोटाले में दो आरोपियों उपेंद्र पाल और सरवन सिंह की लगभग 35 लाख की संपत्ति कुर्क। पूर्व समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार की आय जांच को 10 जिलों से मांगी रिपोर्ट। संयुक्त निदेशक ने दो दिन में विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ---

author-image
Narendra Yadav
विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय

विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : वृद्धावस्था पेंशन घोटाले में बर्खास्तगी के बाद भी पूर्व समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार की मुश्किलें कम होने वाली नहीं। उनकी तैनाती वाले 10 जिलों से आय के पूर्ण विवरण की रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि अभी तक रिपोर्ट न मिलने पर जांच अटकी हुई है। मामले में संयुक्त निदेशक ने दो दिन में विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वृद्धावस्था पेंशन घोटाले में शामिल रहे गैंगस्टर प्रवृत्ति के उपेंद्र पाल सिंह और सरवन सिंह की 35 लाख की अवैध संपत्ति की कुर्की के बाद भी मुश्किलें बढ सकती हैं।

शासन ने वृद्धावस्था पेंशन घोटाले की मुख्य भूमिका में रहे पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार को अप्रैल 2023 को निलंबित कर दिया। इसके बाद जेल भेजा। अब शासन ने बर्खास्त कर दिया है। लेकिन रिपोर्ट न मिलने के कारण संदिग्ध आय और संपत्ति की जांच फिलहाल अटक गई है।

इन 10 जिलों से रिपोर्ट न आने से जांच अधर में अटकी 

राजेश कुमार की तैनाती के दौरान उनकी वेतन व बैंक खातों का विवरण चंदौली, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, उन्नाव, मुरादाबाद, लखनऊ, महाराजगंज, बागपत, कानपुर देहात और सीतापुर के समाज कल्याण अधिकारियों से मांगागया था। तीन बार रिमाइंडर भेजे जाने के बावजूद रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। विभाग के संयुक्त निदेशक ने दो दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का कड़ा निर्देश दिया है, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

अब बड़ी कार्रवाई की संभावना

मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन और प्रशासन दोनों स्तरों पर आगे और बड़ी कार्रवाई की संभावना व्यक्त की जा रही है। रामचंद्र मिशन थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के अनुसार आवश्यक दस्तावेज मिलते ही जांच तेज होगी। दोनों आरोपी जैतीपुरब्लाक के गांव अली अकबरपुरनवादा निवासी हैं। इनमें उपेंद्र पाल सिंह निकाय सदस्य भी हैं। सरवन सिंह केभाईप्रधानहैइनकी कुर्क की गई अचल संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 35,34,925 रुपये आंका गया है। इस संबंध में 29 सितंबर को न्यायालय से कुर्की वारंट जारी हुआ था।

Advertisment

लग्जरी कार पकड़ने में पुलिस से हुआ था विवाद

इसी प्रकरण में आरोपियों की एक लग्जरी कार को जैतीपुर पुलिस ने मैदानपुरकटरा क्षेत्र में पकड़ा था, जो कथित तौर पर कटरा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह नवादा के साथ जा रही थी। कार कार्रवाई के दौरान पुलिस और संबंधित लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी।

यह भी पढें

शाहजहांपुर में बुजुर्गों की पेंशन हड़पने वाले निलंबित समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बर्खास्त, 2.52 करोड़ की वसूली का आदेशs

भगवान झूलेलाल जी के अपमानजनक बयान पर सिंधी समाज में रोष, शाहजहांपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जताया विरोध

Advertisment

शाहजहांपुर में नाहिल झील फिर पायेगी अपना पुराना रूप, डीएम ने किया निरीक्षण, पर्यटन विकास और गौ अभ्यारण की बनेगी नई पहचान

धर्म कर्मः रामकथा अमृत वर्षा को हरिद्वार से पहुंचे पंडित विजय कौशल महाराज पहुंचे, स्टेशन पर अगवानी के साथ स्वागत

Advertisment
Advertisment