Advertisment

भगवान झूलेलाल जी के अपमानजनक बयान पर सिंधी समाज में रोष, शाहजहांपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जताया विरोध

रायपुर निवासी अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल जी पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में सिंधी समाज शाहजहांपुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। समाज ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से कानूनी कार्रवाई और सार्वजनिक माफी की मांग की।

author-image
maharaj singh
जय झूलेलाल” के नारों से गूंजा शाहजहांपुर — सिंधी समाज ने की सख्त कार्रवाई की मांग

जय झूलेलाल” के नारों से गूंजा शाहजहांपुर — सिंधी समाज ने की सख्त कार्रवाई की मांग Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। सिंधी समाज शाहजहांपुर की ओर से रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रकाश कलानी (अध्यक्ष) ने की। इस दौरान रायपुर (छत्तीसगढ़) निवासी अमित बघेल के भगवान झूलेलाल जी के प्रति दिए गए आपत्तिजनक वक्तव्य की तीखी निंदा की गई।

सिद्ध समाज की बैठक में भगवान झूलेलाल जी के अपमान पर ज्ञापन देने की बात हुई
सिद्ध समाज की बैठक में भगवान झूलेलाल जी के अपमान पर ज्ञापन देने की बात हुई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सिंधी समाज ने जताया गहरा आक्रोश 

सिंधी समाज के अध्यक्ष प्रकाश कलानी ने कहा कि भगवान झूलेलाल जी केवल सिंधी समाज के ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के प्रतीक हैं। उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी असहनीय है। समाज शांति का पक्षधर है, लेकिन अपने आराध्य देव के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

सिंधी समाज ने की सख्त कार्रवाई की मांग

उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मखीजा ने कहा कि अमित बघेल का यह बयान धार्मिक असहिष्णुता फैलाने का प्रयास है। वहीं महामंत्री श्री बालकिशन रोहरा ने कहा कि यह हमारे समाज की सहनशीलता की परीक्षा है, सरकार को तत्काल कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

Advertisment

सदस् विजय कलानी,हेमंत रोहरा और सचिन कलानी ने भी कहा कि यह वक्तव्य सिंधी समाज की आस्था और भारतीय संस्कृति दोनों का अपमान है। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की।

जय झूलेलाल के नारों से गूंजा शाहजहांपुर 

कार्यक्रम के अंत में भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और “जय झूलेलाल” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर  शहर के वरिष्ठ समाजसेवी, व्यापारी वर्ग औरयुवा संगठन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सभी ने एकजुट होकर समाज में एकता, शांति और सम्मान बनाए रखने का संकल्प लिया।

सिंधी समाज की प्रमुख माँगें 

अमित बघेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई जाए।

भविष्य में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वालों पर सख्त सज़ा तय की जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में नाहिल झील फिर पायेगी अपना पुराना रूप, डीएम ने किया निरीक्षण, पर्यटन विकास और गौ अभ्यारण की बनेगी नई पहचान

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना 10 नवंबर को आएंगे, जनसुनवाई में लोग रख सकेंगे अपनी समस्याएं

vande bharat - फूलों से सजी वंदे भारत ने छुआ शाहजहांपुर का मन: बच्चों संग यात्रियों ने किया यादगार सफर, हर स्टेशन पर गूंजे जयघोष

Advertisment

वंदे भारत के स्वागत को तैयार शाहजहांपुर स्टेशन, प्लेटफार्म नंबर-3 पर भव्य समारोह

Advertisment
Advertisment