/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/71-police-officers-completed-a-month-2025-11-26-14-30-37.jpeg)
पुलिस लाइन में आयोजित प्रशिक्षण समापन समारोह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जनपद में एक माह का विशेष यातायात प्रशिक्षण संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण 07 अक्टूबर से 07 नवंबर 2025 तक यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश के आदेश पर आयोजित किया गया था जिसमें कुल 71 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में 1 निरीक्षक 3 उपनिरीक्षक 18 मुख्य आरक्षी 4 महिला मुख्य आरक्षी 37 पुरुष आरक्षी और 8 महिला आरक्षी शामिल रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/71-police-officers-completed-a-month-2025-11-26-14-44-40.jpeg)
प्रशिक्षण का उद्देश्य सड़क सुरक्षा यातायात
प्रशिक्षण का उद्देश्य सड़क सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, दुर्घटनाओं में कमी, वाहन संचालन की निगरानी, ट्रैफिक सिग्नलिंग और आधुनिक यातायात तकनीक के उपयोग संबंधी जानकारी प्रदान करना था। इसमें पुलिसकर्मियों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों प्रकार का ज्ञान दिया गया।
परीक्षा में मिले उत्कृष्ट परिणाम
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/71-police-officers-completed-a-month-2025-11-26-14-46-19.jpeg)
एक माह के प्रशिक्षण के अंत में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागी चयनित किए गए। परिणाम इस प्रकार रहे प्रथम स्थान मुख्य आरक्षी कोमल द्वितीय स्थान उपनिरीक्षक मुन्नालाल तृतीय स्थान महिला आरक्षी स्वीटी कुमारी इन तीनों पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह में सम्मान व प्रमाणपत्र वितरण
बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस दौरान अधिकारियों ने प्रतिभागियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की।
जल्द होगी विशेष तैनाती अधिकारियों जानकारी दी
प्रशिक्षित कर्मियों को जल्द ही शहर के प्रमुख यातायात बिंदुओं पर तैनात किया जाएगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुरक्षित, सुचारु एवं प्रभावी हो सकेगी। इन प्रशिक्षित कर्मियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे शहर में अनुशासित वाहन संचालन और सड़क सुरक्षा के प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढे
शाहजहांपुर जलालाबाद में हादसे के बाद हरकत में आया विभाग, कोला पुल से हटवाए पत्थर
शाहजहांपुर पुलिस ने 600 किरायेदारों के दस्तावेज जुटाए गए पुलिस का ऑपरेशन भरोसा शुरू
अयोध्या धाम में धर्म ध्वजारोहण के साथ शाहजहांपुर हनुमत धाम भी जगमगाया, जयघोषों से गूंजा शहर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)