शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब आने-जाने की व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित होने जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने परिसर में वन-वे सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब एक गेट से केवल प्रवेश और दूसरे गेट से निकासी होगी। फिलहाल कॉलेज में केवल एक ही गेट था, जिससे मरीजों, तीमारदारों, कर्मचारियों और अन्य आगंतुकों का आना-जाना होता था। इससे भीड़ बढ़ती थी और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता था।इस समस्या से निपटने के लिए एक और गेट बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। नया गेट, जो गेट नंबर दो कहलाएगा, ट्रॉमा सेंटर के ठीक सामने बनाया जाएगा।
इस स्थान पर पहले एक बैंक संचालित हो रही थी, जिसे हटाया जा रहा है। बैंक को स्थानांतरित करने के लिए अन्नपूर्णा कैंटीन की पुरानी खाली पड़ी जगह को तैयार किया जा रहा है, जहां रंगाई-पुताई का कार्य अंतिम चरण में है।गेट नंबर एक, जो अब प्रवेश द्वार रहेगा, का भी सुंदरीकरण किया जाएगा। वहीं, गेट नंबर दो से निकासी की जाएगी। दोनों गेटों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि आने-जाने वालों की निगरानी और चेकिंग प्रभावी ढंग से की जा सके। इस नई व्यवस्था से मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था में काफी सुधार की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर में बनेगा हनुमतधाम से लोधीपुर तक रिवर फ्रंट, तैयार होगा नया विकास मॉडल
शाहजहांपुर में रहस्यमयी हालात में वृद्ध की मौत, खेत में पड़ा मिला शव
शाहजहांपुर में बढ़ी उमस और गर्मी, तापमान में उछाल, बूंदाबांदी के आसार
शाहजहांपुर में जमीन को लेकर दो गुटों में टकराव, लाठी-डंडे चले