/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/AGOqrMF8gtuP3L4Ql4d9.jpg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
हवाई हमलों के साथ पाकिस्तान ने भारत को निशाना बनाकर साइबर हमले की साजिश की है, जिसकी पहचान की गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है।
स्थानीय जिला पुलिस के मीडिया ग्रुप पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि साइबर अटैक के खतरों से सावधान रहना चाहिए। “डांस ऑफ़ द हिलेरी” शीर्षक वाली एक वीडियो फ़ाइल “tasksche.exe” नामक एक संदिग्ध निष्पादन योग्य फ़ाइल के जरिए खतरा है। इन फ़ाइलों को न खोलें या डाउनलोड न करें। इनमें मैलवेयर या स्पाइवेयर हो सकते हैं जिनका उद्देश्य आपके डिवाइस और डेटा से समझौता करना है।यह भी कहा गया है कि कृपया इस अलर्ट को अपने नेटवर्क के साथ साझा करें ताकि सभी सुरक्षित रहें।
पुलिस कर रही सभी को सावधान
आतंकवादी हमले के बाद साइबर अटैक के मामलों को लेकर प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों से सतर्कता बढ़ाने का आग्रह किया गया है। जनता से अपील की गई है कि अज्ञात फोन कॉल का उत्तर न दें या संदिग्ध यूआरएल और लिंक पर क्लिक न करें। किसी व्यक्ति से या फोन कॉल पर अपनी निजी जानकारी और ओटीपी शेयर न करें। कीमती व्यक्तिगत और ऐसी किसी भी घटना की साइबर सेल के पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
यह भी पढ़ेंः-
Operation sindoor 2 : भारत ने इस्लामाबाद -लहौर-कराची पर किया प्रचंड प्रहार , अब पाक होगा खाक
आपरेशन सिंदूरः पूर्व सैनिक बोले- पाकिस्तान को मिला कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब