/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/fraud-2025-08-21-18-44-01.jpeg)
ग्राम भरथौली के भ्रष्टाचार संबंधी कैरिकेचर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः दबंगों में कानून का खौफ खत्म हो गया है। गुरुवार को ग्राम भरथौली में सीसी रोड की जांच को गए एसडीएम न्यायिक के सामने प्रधान व शिकायतकर्ता के पक्ष के लोग भिड गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। जिसमें सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस से दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर उपचार व मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मामला जलालाबाद तहसील व विकास खंड के गांव भरथौली गांव का है। यहां घटिया सीसी रोड निर्माण को लेकर अवनीश यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। पूर्व में मार्ग की जांच ब्लाक स्तरीय कमेटी ने की। शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने पर डीएम ने एसडीएम न्यायिक मो असलम को जांच सौंप दी। गुरुवार को वह टीम के साथ भरथौली गांव पहुंचे। प्रधान पक्ष के लोग पहले से ही मौजूद थे। एसडीएम न्यायिक के पहुंचने पर शिकायतकर्ता पक्ष के लोग भी पहुंच गए। इसी बीच विवाद तूल पकड गया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई।
पूर्व में भी चुकी जांच
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/investigation-of-development-works-2025-07-20-07-28-58.jpeg)
इससे पूर्व भी सीसी रोड की जांच हो चुकी है। अवर अभियंताओं की टीम ने निर्माण को क्लीनचिट दे दी थी। शिकायतकर्ता ने फिर से शिकायत की। एसडीएम न्यायिक की जांच के दौरान मारपीट की घटना हो गई।
दोनों पक्षों के लोग घायल
मारपीट के दौरान शिकायतकर्ता के पिता राम प्रकाश, गुडडू, छोटे, नीलेश, अवनीश तथा प्रधान पक्ष के सरोज, राधेश्याम, बाबू आदि घायल बताए जाते है। अल्हागंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया दोनों पक्षों के लोेग घायल हुए है। दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय उपचार व मेडिकल कराया जा रहा है।
वर्जन
डीएम की ओर से सीसी मार्ग निर्माण की जांच सौंपी गई थी। जांच के लिए जब गांव पहुंचा तो शिकायतकर्ता ने झगडे की आंशका जताई। मैंने जांच स्थल से दूर रहने को कहा, लेकिन जांच शुरू होने पर शिकायतकर्ता पक्ष के लेाग आ गए। इसी बीच पुराने किसी विवाद को लेकर नोकझोंक होने लगी। मैंने दोनों पक्षों को समझाया। हमारे वहां से हटते ही दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसी बीच पुलिस पहुंच गई।
मो असलम, एसडीएम - न्यायिक जलालाबाद
यह भी पढें
जब शिक्षक ही नहीं तो कैसे सुधरेगा बच्चों का भविष्य... अधिकारियों से बोले भरथौली के ग्रामीण
अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी