Advertisment

सीसी मार्ग की जांच को पहुंचे एसडीएम न्यायिक के सामने भिडे प्रधान व शिकायतकर्ता पक्ष के लोग, कई चोटिल

जलालाबाद के गांव भरथौली में सीसी मार्ग निर्माण की जांच को पहुंचे एसडीएम न्यायिक के सामने प्रधान व शिकायतकर्ता के पक्ष भिड गए। मारपीट में सात लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।

author-image
Narendra Yadav
ग्राम भरथौली के भ्रष्टाचार संबंधी कैरिकेचर

ग्राम भरथौली के भ्रष्टाचार संबंधी कैरिकेचर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः दबंगों में कानून का खौफ खत्म हो गया है। गुरुवार को ग्राम भरथौली में सीसी रोड की जांच को गए एसडीएम न्यायिक के सामने प्रधान व शिकायतकर्ता के पक्ष के लोग भिड गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। जिसमें सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस से दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर उपचार व मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

मामला जलालाबाद तहसील व विकास खंड के गांव भरथौली गांव का है। यहां घटिया सीसी रोड निर्माण को लेकर अवनीश यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। पूर्व में मार्ग की जांच ब्लाक स्तरीय कमेटी ने की। शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने पर डीएम ने एसडीएम न्यायिक मो असलम को जांच सौंप दी। गुरुवार को वह टीम के साथ भरथौली गांव पहुंचे। प्रधान पक्ष के लोग पहले से ही मौजूद थे। एसडीएम न्यायिक के पहुंचने पर शिकायतकर्ता पक्ष के लोग भी पहुंच गए। इसी बीच विवाद तूल पकड गया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। 

पूर्व में भी चुकी जांच 

जलालाबाद की ग्राम पंचायत भरथौली में विकास कार्यों की जांच को पहुंचे जेई ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए
जलालाबाद की ग्राम पंचायत भरथौली में विकास कार्यों की जांच को पहुंचे जेई ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इससे पूर्व भी सीसी रोड की जांच हो चुकी है। अवर अभियंताओं की टीम ने निर्माण को क्लीनचिट दे दी थी। शिकायतकर्ता ने फिर से शिकायत की। एसडीएम न्यायिक की जांच के दौरान मारपीट की घटना हो गई। 

दोनों पक्षों के लोग घायल 

Advertisment

मारपीट के दौरान शिकायतकर्ता के पिता राम प्रकाश, गुडडू, छोटे, नीलेश, अवनीश तथा प्रधान पक्ष के सरोज, राधेश्याम, बाबू  आदि घायल बताए जाते है। अल्हागंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया दोनों पक्षों के लोेग घायल हुए है। दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय उपचार व मेडिकल कराया जा रहा है। 

वर्जन 

डीएम की ओर से सीसी मार्ग निर्माण की जांच सौंपी गई थी। जांच के लिए जब गांव पहुंचा तो शिकायतकर्ता ने झगडे की आंशका जताई। मैंने जांच स्थल से दूर रहने को कहा, लेकिन जांच शुरू होने पर शिकायतकर्ता पक्ष के लेाग आ गए। इसी बीच पुराने किसी विवाद को लेकर नोकझोंक होने लगी। मैंने दोनों पक्षों को समझाया। हमारे वहां से हटते ही दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसी बीच पुलिस पहुंच गई। 

मो असलम, एसडीएम - न्यायिक जलालाबाद

यह भी पढें

Shahjahanpur News: जलालाबाद की भरथौली ग्राम पंचायत का हाल, धूल की तरह बिखर रही तीन माह पहले बनी सीसी रोड

Advertisment

एजुकेशन। शिक्षक के अभाव में भरथौली का जूनियर स्कूल बंद, अनुदेशक भी गायब, ग्रामीणों ने किया घेराव का एलान

जब शिक्षक ही नहीं तो कैसे सुधरेगा बच्चों का भविष्य... अधिकारियों से बोले भरथौली के ग्रामीण

अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी

Advertisment
Advertisment