Advertisment

ददरौल में बिजली आपूर्ति होगी मजबूत, तय समय में पूरा होगा काम विधायक ने किया 42 किमी विद्युत लाइन का निरीक्षण

ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने 42 किमी लंबी विद्युत लाइन निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष जोर दिया। जल्द ही क्षेत्र के गांवों को बेहतर एवं सुचारु बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

author-image
maharaj singh
ददरौल क्षेत्र में बिजली लाइन के लिए निरीक्षण करते विधायक अरविंद सिंह

ददरौल क्षेत्र में बिजली लाइन के लिए निरीक्षण करते विधायक अरविंद सिंह Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह ने क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुधार के लिए चल रहे विकास कार्यों को देखा। उन्होंने बादशाह नगर विद्युत उपकेंद्र से संचालित 42 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन विद्युत लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीण से बातचीत कर फीडबैक लिया। 

विधायक ने गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर दिया जोर 

निरीक्षण के दौरान विधायक ने विभागीय अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली। निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

बिजली समस्या से मिलेगी राहत

विधायक ने बताया कि विद्युत लाइन तैयार होने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों को लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही कई गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारु और स्थायी रूप से बेहतर होगी।

समय सीमा में पूरा करने के निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराने के साथ सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने को कहा। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर चरण की नियमित समीक्षा की जाएगी।

Advertisment

ग्रामीणों की समस्याओं का होगा समाधान

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखीं। जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

यह भी पड़ें 

शाहजहांपुर में फिर हमला चाइनीज मांझे का छात्र गंभीर घायल, मौतों के बाद भी नहीं थम रही बिक्री

शाहजहांपुर में सड़क सुरक्षा के नाम पर लापरवाही परिवार की खुशियां मातम में बदलीं पत्थर बना मौत का कारण तिलक में जाने वाले चाचा-भतीजे की मौत

Advertisment

उपचार के लिए लखनऊ जा रही एंबुलेंसकी टूरिस्ट बस से टक्कर, शाहजहांपुर के युवक और उसकी मां की मौत, तीन लोग घायल

शाहजहांपुर के सौफरी गांव मे तेंदुआ पटाखों से डरकर कुएं में गिरा, 5 घंटे बाद रेस्क्यू

Advertisment
Advertisment