/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/vddfg-2025-07-07-06-54-33.png)
मृतक प्रेमपाल का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में दर्दनाक सड़क हादसे में एक पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान की मौत हो गई। 45 वर्षीय प्रेमपाल राठौर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए बरेली ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुवायां क्षेत्र के गांव नवाबपुर गंगा निवासी प्रेमपाल राठौर पीआरडी जवान के पद पर तैनात थे। बीते 5 जुलाई की रात को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद, वे अगले दिन सुबह करीब 4:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। पुवायां-निगोही मार्ग पर गांव कहमारा वाली पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रेमपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन भी इस दौरान उनके साथ अस्पताल पहुंचे थे। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद, 6 जुलाई को उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बरेली के लिए रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, बरेली ले जाते समय रास्ते में ही प्रेमपाल राठौर ने अंतिम सांस ली।
प्रेमपाल के पुत्र राजेश कुमार ने पुलिस को इस संबंध में लिखित तहरीर दी है। मौत के बाद परिजन शव को वापस पुवायां सीएचसी ले आए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। प्रेमपाल राठौर की आकस्मिक मृत्यु से उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व और अज्ञात वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में नाबालिग नर्सिंग छात्रा लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा