Advertisment

प्रेस वार्ता: अल्पसंख्यकों की शिक्षा और उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

अल्पसंख्यकों के विकास और शिक्षा के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है गत वर्षो की अपेक्षा सरकार ने बजट में लगभग दोगुना धन आवंटित किया है। उक्त जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक एसएन पांडे ने एक प्रेस वार्ता में दी।

author-image
Anurag Mishra
Press conference

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक एसएन पांडे ए Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक के हितों शिक्षा और विकास के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसीलिए सरकार ने गतवर्षों की अपेक्षा बजट में अधिक धनराशि का प्रावधान किया है ताकि अल्पसंख्यकों का समुचित विकास हो सके। जानकारी अल्प संख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक एसएन पांडे ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

यह भी पढ़ें 

बजट के पिटारे से: योगी सरकार का ऐतिहासिक बजट, 8.8 लाख करोड़ की घोषणाएं

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए बजट 60% बढ़ाया 

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया गत वर्ष अल्पसंख्यक समुदाय के पूर्व दशम और दशमोत्तर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का बजट 220 करोड़ था जिसे इस बार 365 करोड़ कर दिया गया है अल्पसंख्यक बच्चों को दी जा रही सुविधा का लाभ उठाकर उन्हें आगे बढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Shameful: देखिए! सूबे को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जिले में जनसुविधा केंद्र का हाल, अफसर बोले-बजट की दरकार

मदरसों में आधुनिक शिक्षा का दौर

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया की वर्तमान युग आधुनिक शिक्षा का दौर है जिसमें मदरसे में आधुनिक शिक्षा दी जा रही है दीनी तालीम के साथ साथ कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग कर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र आगे बढ़ रहे हैं। जनपद में मदरसा नुरुल हुदा आदर्श मदरसा साबित हो रहा है और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहा है। 

यह भी पढ़ें 

समस्या: तिलहर वालों के लिए दिवास्वप्न बनी रोडवेज सेवा, बेकार गए आंदोलन

NAGAR PALIKA: जिम्मेदारों की मनमानी से दम तोड़ रहा स्वच्छ भारत मिशन

सरकारी सहायता का सदुपयोग करें छात्र

Advertisment

पत्रकारों से वार्ता के दौरान संयुक्त निदेशक ने बताया शासन अल्पसंख्यक बच्चों की शिक्षा के प्रति अत्यंत गंभीर है। सरकारी अनुदान और सहायता राशि समय से जारी कर रहा है इसलिए इस समुदाय के लोगों को अपने बच्चों को योजना राशि के सदुपयोग के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मदरसा नुरुल हुदा के प्रबंधक रिजवान खान प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment