/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/6134050598723636621-2025-08-19-14-56-39.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता: जिले में दो दिन से बारिश थमी हुई है, लेकिन बाढ़ का प्रकोप कम नहीं हो रहा। जलालाबाद से लेकर अल्हागंज तक रामगंगा के उफान ने हालात बिगाड़ दिए हैं।
डबरी घाट पर खतरे से ऊपर रामगंगा
फर्रुखाबाद सीमा पर डबरी घाट पर रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान 137.30 मीटर के मुकाबले सोमवार को 137.59 मीटर दर्ज किया गया। यह खतरे के स्तर से 29 सेंटीमीटर ऊपर है। इससे आसपास के करीब एक दर्जन तटीय गांव जलमग्न हो गए और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भरतौली, रमापुर बझेड़ा, गोरा महुआ गाड़, दहेना, सुगसुगी, साईंपुर, चौरसिया, रामपुर, वजीरपुर बंजर और बानपुर समेत कई गांवों के खेत पानी में डूब गए, जिससे किसान परेशान हैं।
गर्रा नदी का स्तर भी बढ़ा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/6131914157436553114-2025-08-19-14-57-04.jpg)
शहर के पास गर्रा नदी खतरे के निशान 148.800 मीटर से नीचे 147.70 मीटर गेज पर बह रही है। बीते 24 घंटे में इसमें 50 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई। इसके चलते आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी, कांशीराम कॉलोनी, अजीजगंज, नवादा इंदेपुर, वृंदावन गार्डन और साउथ सिटी जैसे तटीय मोहल्लों के लोग बाढ़ के पानी से परेशान हैं। वहीं खन्नौत नदी लोधीपुर पुल पर 144.05 मीटर पर स्थिर बनी हुई है।
तिकोला पुल के पास हालात बिगड़े
जलालाबाद क्षेत्र में रामगंगा और बहगुल के तटीय इलाकों में सोमवार को बाढ़ का दबाव और बढ़ गया। तिकोला पुल की एप्रोच रोड और पुलिया के बीच पानी सड़क के ऊपर बहने लगा। हालात ऐसे बने कि आवागमन रोकने के लिए लगाए गए पुलिस बैरियर भी पानी में डूब गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/6129662357622868972-2025-08-19-15-02-01.jpg)
बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नरौरा बैराज से गंगा में पानी की निकासी घटकर करीब 1.28 लाख क्यूसेक रह गई है। रामगंगा में भी कई बैराजों से पानी छोड़े जाने में कमी आई है, लेकिन बरेली और बदायूं से निकलकर सारा पानी शाहजहांपुर आने से नदी का जलस्तर लगातार ऊपर जा रहा है। प्रशासन ने बाढ़ राहत चौकियों को सक्रिय कर हालात पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: बाढ़ से उफनाई कोसी नदी में डूबकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम