/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/ramleela-2025-09-20-20-28-24.jpeg)
रामरथ खींचकर खिरनीबाग गणेश शोभायात्रा का शुभारंभ करते वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव Photograph: (वाईबीएन संवाददाता)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः श्रद्धा व आस्था से सराबोर होकर रामरथ खींचते वित्तमंत्री व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिह यादव, भव्य व दिव्य रूप से सजी झांकियों पर पुष्पवर्षा करते श्रद्धालु, बेंडबाजे पर थिरकते युवा रामभक्त तथा छतों से फूल बरसाते लोग... शनिवार शाम यह दृश्य था एतिहासिक खिरनरी बाग रामलीला की गणेश शोभायात्रा का। शाम पांच भोला गंज स्थित नरसिंह भगवान मंदिर में पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद जैसे ही वित्तमंत्री ने रथ खींचकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान दशों दिशाएं जय सियाराम, राम भक्त हनुमान के जयघोष गुंजायमान हो उठी।
खिरनी बाग रामलीला समिति के संरक्षक के रूप में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, रामलीला समिति अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, अनिल वाण आदि ने भोला गंज से रंगमहला तक रामरथ को खींचा। इसके बाद रामलीला समिति सचिव, मेला प्रबंधक नीरज वाजपेयी, ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला, सुरेंद्र सिंह सेठआदि रामलीला समिति से जुडे श्रद्धालुओं ने भी रथ को खींच श्रत्द्धा जताई। चौक पहुंचने पर शोभायात्रा का श्रऋालुओं ने पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। देर रात शोभायात्रा रामलीला मैदान पहुंची, जहां मंच पर गणेश प्रतिभा का पारंपरिक पूजन कर वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने रामलीला मंचन शुभारंभ की घोषणा की। इस दौरान रामलीला समिति व मंचन समिति से जुडे श्रद्धालुओं ने आरती उतारी।
पसीनो पोछते नजर आए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, लेकिन नहीं छोडा रामरथ
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/ramleela-2025-09-20-20-39-37.jpeg)
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने लगभग एक किमी तक रामरथ खींचा। उनका साथ रामलीला समिति अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिहं यादव, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर समेत कार्यकर्ता भी दे रहे थे। केरूंगज चौराहा पहुंचने पर सुरेश खन्ना पसीरे से सराबोर हो गए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें आराम देने के लिए स्वयं रथ खींचना चाहा, लेकिन हनुमान भक्त सुरेश खन्ना ने पसीना पोछा और पुनः रथ खींचने लगे।
गजानन व राम दरबार समेत देव स्वरूपों की आकर्षक झांकिया रही श्रद्धा का केंद्र
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/ramleela-2025-09-20-20-47-39.jpeg)
श्री गणेश शोभायात्रा में सबसे आगे गणेश भगवान की प्रतिमा के साथ् ही गजनान अर्थात हाथी की झांकी चल रही थी। पीछे राम दरबार, गणेश भगवान, शिव परिवार, रामभक्त हनुमान, राधा कृष्ण, लक्ष्मी नारायण, आदि शक्तिमां दुर्गा, काली माताआदि झांकियां आकर्षण व श्रद्धा केंद्र रही। भव्य प्रकाश से जगमगाती अयोध्या की रामजन्म भूमि व पुष्पक विमान की झांकी मुख्य आकर्षण रही।
लिल्लीघोडी समेत लोकनृत्य की रही धूम, रहा मेला
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/ramleela-2025-09-20-20-52-22.jpeg)
शोभायात्रा में लोक संस्कृति की अदभुत छटा इतरा उठी। इनमे लिल्लीघोडी का नृत्यभी खास रहा। इस दौरान शोभायात्रा में तरह तरह की साइकिकल रिक्शा चलित दुकाने भी शामिल रही।
यह लोग रहे मुख्य रूप से शामिल
श्री गणेश शोभायात्रा में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार दीक्षित, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, श्याम बाबू दीक्षित, अरुण गुप्ता, पार्षद राम बरन सिंह, बिपिन यादव, लाल सिंह यादव, अनूप गुप्ता, नरेंद्र गुरु, सचिन बाथम, ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त गुप्ता, राजाराम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादवआदि बडी संख्या में लोग शामिल रहे
यह भी पढें
Moradabad: कांठ में धूमधाम से चल रहा रामलीला का मंचन
Delhi की लवकुश रामलीला में Poonam Pandey बनेंगी मंदोदरी, कास्टिंग पर छिड़ा विवाद
flood ः गंगा यमुना से अभी बाढ का खतरा, गर्रा की बाढ से शाहजहांपुर को बचाने के लिए बनेगी परियोजनाएं