/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/ramlila-2025-09-15-12-20-04.jpeg)
खिरनी बाग रामलीला समिति की बैठक को संबोधित करते वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, पास बैठक समिति पदाधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जिले की प्राचीन खिरनी बाग रामलीला 20 सितंबर 2025 को श्री गणेश शोभायात्रा तथा मंच पूजन के साथ प्रारम्भ होगी। 21 सितंबर को सती मोह, शिव विवाह के साथ रामलीला मंचन की शुभारंभ होगा। रविवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रामलीला मंचन मेला की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया।
रामलीला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंघल के वृंदावन गार्डन स्थित आवास पर समिति के संरक्षक वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री माननीय सुरेश कुमार खन्ना एवं समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामलीला को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने पर भी जोर दिया गया।
समिति संरक्षक सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि गणेश शोभायात्रा 20 सितंबर को सायं 4:30 बजे गांधीगंज स्थित श्री नरसिंह भगवान मंदिर से प्रारंभ होगी। यहां से शोभायात्रा चौक, घंटाघर, बहादुरगंज, सदर बाजार होते हुए रात्रि आठ बजे खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुंचेगी। जहां श्री गणेश पूजन, मंच पूजन व हवन के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर से एक अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से रामलीला प्रारंभ होगा।
रामलीला की भव्यता दिव्यता को समितियां गठित
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/ramlila-2025-09-15-12-21-14.jpeg)
रामलीला के संपूर्ण कार्यक्रम को भव्य व दिव्य बनाए रखने के लिए व्यवस्था समितियां भी गठित की गई है। इस दौरान समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति संरक्षक सुरेश कुमार खन्ना ने सभी जनपद वासियों, समिति के पदाधिकारियों, कार्यकारणी सदस्यों से श्री गणेश शोभा यात्रा में बढ़-चढ़कर सम्मिलित होने का आह़वान किया। साथ ही आरती-पूजन, भोग एवं पुष्प वर्षा से स्वागत कर सफल व सुंदर बनाने में सहयोग की भी अपेक्षा की। बैठक का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया।
बैठक में यह लोग रहे उपस्थित
रामलीला समिति की बैठक में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंघल, उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिब नरेंद्र कुमार मिश्र गुरु, सह सचिव चंद्रशेखर खन्ना, मेला प्रबंधक नीरज वाजपेई, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, प्रमोद चंद्र सेठ, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, डीपीएस राठौर, रोमी आनंद, हरि नारायण खन्ना, अनूप चतुर्वेदी, बिसम्बर दयाल गुप्ता, राम मोहन वर्मा, प्रणव वशिष्ठ, अंशुमान अग्रवाल, मनीष खन्ना, नितेश गुप्ता, विमल कुमार सिंह, संजय लाल ,मुकेश राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढें
Ramleela : रामलीला महोत्सव का शुभारंभ, डांडिया नाइट से होगी शुरुआत
WEATHER : बदला मौसम का मिजाज, शाहजहांपुर व तराई के जिलों में तेज हवा संग वर्षा के आसार
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना से वार्ता के बाद पांचवे दिन साउथ सिटी में धरना स्थगित, सुदेश सिंह जताया आभार