/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/dharna-2025-09-14-22-32-32.jpeg)
साउथ सिटी में बाढ स जल निकासी समस्या के समाधान को लेकर आयोजित धरना समाप्ति की जानकारी देते राजीव गुप्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : महानगर की साउथ सिटी कॉलोनी में बाढ व पानी की निकासी के प्रभावी प्रबंध की मांग को लेकर आयोजित धरना रविवार को समाप्त हो गया। घोषण खुद संघर्ष समिति अध्यक्ष सुदेश सिंह चौहान ने की। बताया कि वित्तमंत्री सुरेश खन्ना से वार्ता के बाद धरना स्थगित करा दिया गया है, कहा कि यदि मांगे पूरी न हुई तो पुनः विचार किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता राजीव गुप्ता ने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के साथ हुई वार्ता की जानकारी दी।
संघर्ष समिति अध्यक्ष ने जताया आभार
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/sudesh-singh-2025-09-14-22-48-54.jpeg)
साउथ सिटी कल्याण समिति व संघर्ष समिति अध्यक्ष सुदेश सिंह चौहान ने बाढ को लेकर की गई मीडिया कवरेज तथा धरना सहयोगियों का आभार जताया। कहा कि पांच दिन तक गेट पर आयोजित धरना में रोजाना प्रतिभाग करके लोगों ने हितों की रक्षा को आवाज बुलंद करने में सहयोग किय। बोले झुकना सभी को पडता है, बशर्ते झुकाने वाला चाहिए। शैलेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह चौहान, सुरेंद्र पाल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
सिंचाई विभाग के डाक बंगले में वित्तमंत्री से की मुलाकात
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/meeting-2025-09-14-22-50-52.jpeg)
संघर्ष समिति अध्यक्ष समेत कालोनीवासी भाजपा नेता राजीव गुप्ता के साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना से सिंचाई विभाग के डाक बंगले में मिलने पहुंचे। करीब आधा घंटा की वार्ता के दौरान अध्यक्ष की ओर से मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मंत्री ने बाढ बचाव व जल निकासी समेत समस्या निस्तारण का भरोसा दिलाया। ज्ञापन में कालोनी का और विस्तार न किए जाने, बाढ बचाव को ठोकर व रिटेनिंग वाल बनवाने, सड़क निर्माण व जल निकासी के बेहतर प्रबंध, कॉलोनी गेट का सौंदर्यकरण आदि की मांग की गई है।
अभी धरना स्थगित है, समाप्त नहीं
भाजपा नेता राजीव गुप्ता ने धरना समाप्ति की जानकारी दी। समिति अध्यक्ष सुदेश सिंह ने कहा कि मांगे पूरी न होने तक धरना स्थगित किया गया। स्पष्ट किया कि यदि मांगे न पूरी हुई तो धरना फिर शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अनिल सिंह, डॉ. अनिल वर्मा, अनुज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल सिंह, अनिल सिंह चौहान, विकास सिंह चौहान, मनोज कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र पाल, शैलेंद्र प्रताप सिंह, नितिन वर्मा, मुकेश कुमार, गोपाल सिंह कुशवाहा, राजकुमार सिंह, अनुज भदोरिया, मुकेश सिंह, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
साउथ सिटी कॉलोनी में बाढ़ से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, अनिश्चितकालीन धरना शुरू
साउथ सिटी संकटः धरना के तीसरे दिन भी गरजे कालोनीवासी, मानव श्रृंखला बना एकता का प्रदर्शन
गर्रा-खन्नौत नदी का घटा जलस्तर, रामगंगा अब भी खतरे के ऊपर, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई ओपीडी