/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/whatsapp-2025-07-03-16-38-18.jpeg)
भैंसी नदी चरखी देवी की पुलिया के पास तक कल कल करके बहने लगी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक भारती की ओर से चलाए गए भैंसी नदी बचाने के अभियान को प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के प्रयास सदानीरा बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। गुरुवार को चरखी देवी की पुलिया से भरभराकर जलधारा बहने लगी। यहां नदी की दोनों ओर से कोख कई सालों से सूखी हुई थी। देवी पुलिया में पानी की धारा निकलने से ग्रामीण खुश हो उठे। वहीं उसके सीध में खोदी गई नदी में दूर दूर तक पानी ही पानी नजर आने लगा। मेनिया घाट पर भी खोदाई शुरू हो चुकी है। खोदाई अभी भी जारी है। इस बीच जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भैंसी नदी के किनारे मानसून मेले भी लगाने की तैयारी की जा रही है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/whatsapp-i-2025-07-03-16-42-41.jpeg)
भैंसी नदी की खोदाई में मौके पर जुटे हैं लेखपाल
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/whats-2025-07-03-17-43-54.jpeg)
ग्रामीणों ने बताया कि भैंसी नदी की खोदाई के दौरान किसी भी किसान को कोई नुकसान नहीं हो और नदी में केवल नदी की जमीन ही जाए। इसके लिए लेखपालों की टीम मौके पर नाप जोख करा रही है। नदी की जितनी खोदाई हो रही है, उस हिस्से में अगले दिन ही पानी की जलधारा भी बहने लगती है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों बाद भैंसी नदी में पानी बहते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।
लोकभारती की पहल को सराहा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/wha-2025-07-03-17-46-03.jpeg)
लोकभारती संगठन की ओर से भैंसी नदी बचाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई थी। इसी वजह से प्रशासन की ओर से भैंसी नदी को एक जिले में एक नदी खोदाई के अभियान में शामिल किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि भैंसी नदी की खोदाई होने से भूगर्भ जलस्तर में सुधार आएगा। नदी में जलधारा फूटने से पशुओं के साथ जंगली जानवरों के लिए भी लाभ मिलेगा।
भैंसी के तट ऐसे 4 या 5 और जिले के प्रत्येक ब्लाक में 1-1 पर्यटन केंद्र बनेंगे
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/screenshot-71-2025-07-03-17-34-30.png)
लोक भारती संगठन के संजय उपाध्याय ने कहा कि भैंसी के तट पर ऐसे चार या पांट और प्रत्येक ब्लाक में एक-एक पर्यटन केंद्र बनेंगे। इसके लिए प्रशासन से सहमति मिल गई है। मानसून मेले भी लगाए जाएंगे। नक्षत्र बाटिका, राशि वाटिका और नवग्रह बाटिका के मध्य तालाब में बोटिंग के ऐसे कुछ स्वरूप पर जिलाधिकारी से चर्चा हुई थी जिस पर उन्होंने सहमति दी है। लोकभारती की ओर से समस्त जिलावासियों ने जिला प्रशासन का साधुवाद किया है।
यह भी पढ़ेंः-
Shahjahanpur News : गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने किसान पर किया हमला
शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर
शाहजहांपुर में 37 गांव चिन्हित, मलेरिया-डेंगू रोकने की होगी सख्त निगरानी
शाहजहांपुर में स्कूली वाहनों पर एक्शन, 10 वाहन सीज, परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान शुरू