Advertisment

शाहजहांपुर में स्कूली वाहनों पर एक्शन, 10 वाहन सीज, परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान शुरू

शाहजहांपुर में एक से 15 जुलाई तक चल रहे स्कूली वाहन चेकिंग अभियान के तहत एआरटीओ व पीटीओ की टीम ने 10 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। स्कूलों में जाकर फिटनेस व दस्तावेजों की भी जांच की गई। वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिले में स्कूली वाहनों की मनमानी और मानकों की अनदेखी पर अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 01 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान 10 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की।

Advertisment
शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

एआरटीओ (प्रवर्तन) सर्वेश कुमार सिंह एवं पीटीओ आर.पी. गौतम के नेतृत्व में जनपद के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग की गई। जांच में मानकों के विपरीत पाए गए 5 स्कूली वाहन व 5 अन्य वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई। इसी क्रम में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विकास कुमार यादव ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, कर्नल एकेडमी, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, एक ओंकार विद्यालय सहित कई स्कूलों में जाकर वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि दस्तावेजों की जांच की।

Advertisment

परिवहन विभाग ने सभी विद्यालय प्रबंधकों और स्कूली वाहन स्वामियों को चेतावनी दी है कि वे केवल वैध दस्तावेजों वाले एवं मानक अनुसार फिट वाहनों से ही बच्चों का परिवहन सुनिश्चित करें। बिना फिटनेस, बीमा या परमिट के वाहन यदि स्कूली बच्चों को ढोते पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Old Pension बहाली समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर BPMS का राष्ट्रव्यापी आंदोलन, तीन जुलाई से शुरू

Advertisment

व्हाट्सएप कॉल पर किया Digital arrest, करोड़ों की ठगी करने वाले 7 साइबर ठग गिरफ्तार

यातायात प्रभारी के नेतृत्व में आकांक्षा स्कूल के बच्चों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

Shahjahanpur News: बारिश में भीगने को मजबूर ट्रैफिक सिपाही, छत की नहीं कोई स्थायी व्यवस्था

Advertisment

MLA अरविन्द कुमार सिंह ने DM को सौंपा पत्र, खाद वितरण व्यवस्था सुधारने की मांग

शाहजहांपुर में तबादले के बाद भी वैनामों पर साइन, तहसीलदार अरुण सोनकर पर FIR

शाहजहांपुर में बिना अनुमति सड़क खोदने पर Airtel पर FIR के आदेश, दो पीडब्ल्यूडी इंजीनियर होंगे निलंबित

Advertisment
Advertisment