Advertisment

रामलीलाः ठसक से निकली राम की राजगददी, स्वागत को उमडे श्रद्धालु, रातभर जागा शहर

लंका पर विजय की प्रतीक के रूप में शुक्रवार शाम बैंडबाजे व आकर्षक झांकियों के साथ श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा निकाली गई। गजानन समेत विविध झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नगर में दीवाली सरीखा दृश्य रहा।

author-image
Narendra Yadav
खिरनी बाग से निकली श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा में शामिल राम दरबार की भव्य झांकी

खिरनी बाग से निकली श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा में शामिल राम दरबार की भव्य झांकी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : लंका विजय के प्रतीक के रूप में शुक्रवार शाम को खिरनी बाग रामलीला मैदान से भव्य श्रीराम राज्याभिषक शोभायात्रा निकाली गई। विविध हाईटेक आकर्षक झांकियों व डीजे, बैंडबाजे के साथ निकली राजगददी शोभायात्रा का शहर में पुष्पवर्षा व आरती के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा शहर रात में भी जागता रहा। 

 वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने खिरनी बाग स्थित राम जानकी मंदिर से रामरथ खींचकर श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा का शुभारंभ किया। बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंंचने  शोभायात्रा में शामिल झांकियों का पांरपरिक पूजन किया गया। नव चेतना कला परिषद के कलाकारों एवं श्री रामलीला समिति की ओर से निकली गई राजगद्दी शोभा यात्रा में संरक्षक व वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में उत्साह बना रहा। राजगद्दी में मां काली, मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां वैष्णो, शंकर-पार्वती, राधा कृष्ण, राम दरबार के स्वरूपों साथ शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड -बाजा, ढोल, तुरई, विशेष तौर पर राजगद्दी के लिए बुलाए गए लिल्ली घोड़ी, चंदौसी के शंख व डमरू, मैनपुरी व एटा के रथ, डीजे से शोभायात्रा की शान आलीशान हो गई। 

सबसे पहले रामजानकी मंदिर में हुआ पूजन 

सबसे पहले शोभायात्रा में शामिल राम दरबार समेत झांकियां का का रामजानकी मंदिर में पूजन किया गया। इसके बाद कालीबाड़ी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर खिरनी बाग (राम चरण लाल धर्मशाला), बाबा विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर मोहनगंज, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, निकट निशात टॉकीज, श्री भोलेनाथ मंदिर  में पूजन के बाद शोभायात्रा आगे बढी। एसपी कॉलेज रोड के पास से पंखी होटल चौराहा, सदर बाजार से होते हुए शोभायात्रा का बहादुरगंज में भव्य स्वागत हुआ। यहां से मशीनरी मार्केट होते हुए घंटाखर पहुंची शोभायात्रा का कुल पल ठहराव हुआ। , राजदीप गुप्ता के निवास पर खंडेलवाल वाली गली, अंजनेश्वर हनुमान मंदिर निकट अंजान चौकी, बनखंडीनाथ मंदिर, शेरों वाला मंदिर मालखाना मोड, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर मलखाना मोड, कच्चा कटरा, विष्णु ज्वेलर्स कोतवाली चौक, काली मां मंदिर कोतवाली के पीछे, गुदड़ी बाजार में पांरपरिक पूजन के बाद सभी स्वरूप  लाला काशीनाथ सेठ (कालीचरण रोड) के यहां  अल्प विश्राम के लिए गए। इस दाैरान सदर बाजार से लेकर चौक तक दीवाली मेला सरीखा दृश्य रहा। 

सुबह सात बजे भरत मिलाप का भावपूर्ण मंचन

शनिवार सुबह 7 बजे यात्रा चौक में भरत मिलाप लीला होगी। इसके लिए तैयारियां चल रही है। श्री राम जानकी मंदिर चौक के सामने भरत मिलाप के बाद सभी झांकियों को भोले टंडन, बाबा त्रिलोकी नाथ मंदिर डाकखाने के सामने चौक, मोहित खन्ना चौकसी, सुरेंद्र सिंह सेठ, मोहल्ला कुंचालाला, संगत हनुमान जी कूंचालाला, शिव मंदिर खजांचीबाग मंदिरगंज, रचित ज्वेलर्स निकट मुन्नन चाट, मंदिर शीतलता देवी निकट विन्दे चक्की घूरन तलैया, मंदिर सफेद हनुमान जी चौक, उदासीन बड़ी संगत, श्री राधेलाल जी के डेरे के सामने मंदिर, श्री नरसिंह भगवान मंदिर गांधीगंज ले जाया जाएगा। वहां आरती पूजन के बाद दलेलगंज स्थित राम जानकी मंदिर के पास विसर्जन होगा। 

Advertisment

राजगददी शोभायात्रा में यह लोग रहे मौजूद 


वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना के अलावा मेला समिति अध्यक्ष  वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंघल, उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिला अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र मिश्र, चंद्रशेखर खन्ना धीरू, अवधेश दिक्षित, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह सेठ, राम चंद्र सिंघल, सुरेश सिंघल, नरेंद्र मिश्रा "गुरु", नीरज बाजपेई, मनीष खन्ना, नितेश गुप्ता, संजीव सक्सेना 'कन्हैया',सचिन बाथम, अनूप गुप्ता, अनिल बाजपाई "बाण", विकास मेहरा, मुकुंद खन्ना, कपिल वर्मा, दिनेश चंद्र दीक्षित, मुनीष मिश्रा, अनूप चतुर्वेदी, पवन   रस्तोगी, अक्षय कदम, अजय गुप्ता, विकास शर्मा, रजत सिंह, गौतम राठौड़, हरिराम रस्तोगी, रिंकू लाल कश्यप, जितेंद्र वर्मा, सुभाष सचदेवा, राजेन्द्र बहल, भानु प्रताप, रजनी भानु सिंह,पंकज टंडन, सुनील सैनी, डॉ० सत्य प्रकाश मिश्रा, आनंद मिश्रा, विकास गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, अतुल अग्निहोत्री, संजय अग्रवाल, दिलीप कुमार गुप्ता, अनूप कुमार सिंह "पिंटू", संजीव राठौर, राजेश कुमार, गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अनिल गुप्ता मुडिया वाले, सुशील गुप्ता, राजनाथ मिश्रा, रमेश यादव, विनोद कुमार, आशीष शुक्ला, नीतू गुप्ता, प्रदीप सिंह, रोहित पांडे, दिव्यांग सिंघल, शेखर रस्तोगी, अमित सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, आकाश, मुकेश राठौर,अरविंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें

Vishwakarma Jayanti : शोभायात्रा व हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव

रामलीला : गणेश शोभायात्रा के स साथ 20 सितंबर से शुरू होगी खिरनी बाग रामलीला, वित्तमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बेठक में लिया गया निर्णय

Advertisment

155 साल में पहली बार जिला कारागार में रामलीला का मंचन, तनाव, अवसाद भूल भक्तिभाव में डूबे कैदी

रामलीला में भी सास -बहू का झगडा, सुलोचना से नाराज मंदोदरी ने मंच छोड़ा

Advertisment
Advertisment