Advertisment

स्तनपान जागरूकता पर रेड क्रॉस की गोष्ठी, असहाय शिशुओं के लिए दूध दान बैंक पर महिलाओं ने साझा किए विचार

शाहजहांपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में महिलाओं ने स्तनपान और शिशु पोषण पर विचार साझा किए। रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी ने दूध दान बैंक की जानकारी दी।

author-image
Ambrish Nayak
6079889927249709282

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताविश्व स्तनपान सप्ताह के आरंभ पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने बरेली मोड़ स्थित एक संस्थान में स्तनपान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं जिन्होंने मातृत्व और शिशु पोषण से जुड़े अनुभव व विचार साझा किए।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी ने कहा रेड क्रॉस सोसाइटी आपात परिस्थितियों में असहाय अनाथ शिशुओं और विधवा गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। स्तनपान को बढ़ावा देना मातृ और शिशु मृत्यु दर को घटाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि अब भारत में भी दूध दान बैंक जैसे अभिनव प्रयास हो रहे हैं जिनके माध्यम से मां के दूध से वंचित नवजातों को जीवनदायी पोषण दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस लाइफब्लड नामक कार्यक्रम चला रही है जबकि भारत में पहला दूध बैंक 1998 में सायन हॉस्पिटल मुंबई में स्थापित हुआ। इसके बाद 2017 में वात्सल्य–मातृ अमृत कोष के नाम से एक प्रमुख दूध बैंक दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में शुरू किया गया। डॉ. जौहरी ने यह भी कहा कि हमारे इतिहास में पन्ना धाय जैसी प्रेरणादायक महिलाएं रही हैं जिनकी भूमिका को वर्तमान समय में फिर से जीवंत करना होगा। समाज में जागरूकता फैलाकर ऐसे प्रयासों को गति दी जा सकती है।

गोष्ठी में नीति, सिखा, संगीता, मीरा, शुभा, पूनम, सीमा सहित कई महिलाएं एवं रेड क्रॉस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस विषय पर समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: DM ने बदले तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

Abhyudaya Yojana : शाहजहांपुर में छात्रों को मिलेगी UPSC-NEET-जेईई की निःशुल्क कोचिंग, 367 ने कराया पंजीकरण

Advertisment

Shahjahanpur News: सुबह झमाझम बारिश के बाद फिर लौटी उमस, लोग परेशान

Shahjhanpur News: मुंशी प्रेमचंद्र जयंती पर बच्चों को किया गया सम्मानित, प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित

Advertisment
Advertisment